:: Vehicle Owner Detail by Number Plate, Vehicle Owner Detail App, gadi number se malik ka nam pata kare, Vehicle Details Online ::
🤔🤔 आप क्या सोच रहे है कि हमे क्या जरूरत है गाड़ी के Number Plate यानी vehicle number से vehicle के owner या vehicle detail निकालने की ?? तो आप शायद गलत हो सकते हैं। क्योंकि खुदा न खस्ता कभी ऐसा भी हो सकता है कि आप bike या car से कहि जा रहे हो और आपके समने किसी साईकल वाले को कोई Bike या Car वाले ठोकर मारकर भागना चाह रहा हो तो क्या आप उसका हेल्प नही करना चाहेंगे? आदि हाँ तो तुरंत आप उस Bike वाले या Car वाले के number plate को देखकर आप उसका पूरा नाम (Pura Naam) पता (Address) निकाल सकते हैं जिस से की वो आप से झूठ बोलकर नही निकल पायेगा।। तो आशा करता हु की आप समझ गए होंगे कि आपको किसी के Number Plate से आपको उसकी जानकारी निकालने की जरूरत क्यों होगी ?
किसी Vehicles / Car / गाड़ी के नम्बर से उसके मालिक का नाम कैसे पता करें ? How To find Owner details of any Vehicles or Car by Number Plate ?
आप किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम और पता बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ओर इसके लिए में आज आपको तीन तरीके बताऊंगा।Vehicles details प्राप्त करने के तीन तरीके इस प्रकार हैं।.
- RTO Parivahan Vehicle Registration ऐप्प ( App ) के द्वारा ।
- SMS के द्वारा ।
- Parivahan Sewa के अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ।
चलिए अब details में बात करते हैं की आखिर करना कैसे हैं ,😁😁
1. RTO Parivahan Vehicle Registration App के द्वारा -
इस स्टेप के जरिये आदि आप गाड़ी के मालिक का नाम पता करना चाहते हैं तो आपके पास ये सब होना चाहिये।
- एक Smartphone ( मोबाइल फोन )।
- चालू Internet Connection .
- Vehicle Number जिसके बारे में आपको जानना है। और एक प्यारा सा मुस्कान आपके चेहरे पे।।
इसके बाद आपको इस App को Install करना है। जिसके बाद आप gadi number se malik ka nam pata kare / कर पाएंगे।
♂ App को Installकरने के लिए यहाँ दबायें 👉 Click Here.
♂ अब आप देखेंगे कि आपके मोबाइल में Google Playstore खुल गया है। अब आपको Install पे Click कर देना है। बस अब ये RTO Parivahan Vehicle Registration App आपके Mobile में Install हो जयेगा।।
♂ Install होने के बाद इस App को Open करें। इसके बाद "Search Number Plate" पे Click करें। ( जैसा कि नीचे Photo में दिखाया गया है )
♂ इसके बाद आपको Vehicles Number डालने के लिए कहा जायेगा। जैसे ही आप गाड़ी का नम्बर अंकित कर के Search (खोजें) बटन को दबाएंगे, आपको पूरा गाड़ी का Details गाड़ी के मालिक के नाम के साथ मिल जाएगा।।
इस Application के द्वारा Vehicle / Car Number Plate से गाड़ी के मालिक नाम ( Owner Name ) के साथ - साथ आप ये सब जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।।
- Address
- Age
- Engine Number
- Chassis Number
- Vehicle Registration Date
- Vehicle Registration City
- Type
- Model
- City
- State
2. SMS के द्वारा
अब आप सोच रहे होंगे कि आकिर मेसेज के द्वारा कैसे मिलेगा पूरा गाड़ी का Details. तो घबराइए मत क्योंकि हम आपको सरल भासा में बताने जा रहे हैं कि आप कैसे मेसेज के द्वारा किसी भी फ़ोन से हाँ किसी भी फोन से गाड़ी का पूरा पता , गाड़ी के मालिक का पता, गाड़ी कब खरीदा गया है, गाड़ी पेट्रोल या डीजल किस्से चलती है,गाड़ी का नाम क्या है, RC/FC की Expiry date क्या है,Finance कहा से हुआ है, सारि जानकारी चुटकी में। तो देर किस बात की बिना समय गवायें चलिये शुरू करते हैं।।
SMS के द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके पास होना चाहिए-
1 मोबाइल फोन ( Smartphone या Keypad वाला ) उसमे Sim लगा होना चाहिए साथ ही उसमे कम से कम ₹3-₹4 रुपये Balance भी होना चाहिए क्योंकि SMS के द्वारा गाड़ी के मालिक का पता निकलने के लिए आपके मोबाइल से कुछ SMS Charge ( शुल्क ) लगेगा।।
तो बस अब आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जा कर टाइप करनस है VAHAN
उदाहरण के लिए यदि गाड़ी का नम्बर है "BR 01CC 25××" तो आपको मेसेज बॉक्स में टाइप करना है VAHAN BR01CC25×× ओर भेजना है 7738299899 पर । बस मेसेज भेजने के तुरंत बाद आपको 1 मेसेज प्राप्त होगा जिसमें पूरा गाड़ी का जानकारी होगा।।
3. Parivahan Sewa के अधिकारिक Website के द्वारा।
इस स्टेप के लिए भी आपके पास Data Connection के साथ ही 1 लैपटॉप, PC या फिर Smartphone. ये सब नही होने पे आप पास के Internet Cafe में भी जा सकते हो। 😍😍 हम भी क्या मजाक कर रहे हैं यदि आप ये Post पढ़ रहे हो तो आपके पास Mobile phone या pc होगा ही 🤓🤓।। तो सबसे पहले आपको अपने Browser को खोल लेना है 😆😆
♂ उसके बाद आपको यहाँ दबाना है।। Click here.
Click करते ही दूसरे tab में Parivahan सेवा का वेबसाइट खुल जाएगा। फिर जैसा कि नीचे फ़ोटो में दिखाया गया है वैसे ही तीन - des वाले जगह में Click करना है।
Click करते ही जैसा नीचे दिखाया गया है वैसा ही खुल जयेगा ।
♂ फिर आपको " Know Your Vehicle Detail " पे Click करना है। Click करते ही जैसा नीचे Show किया गया है वैसा ही दिखेगा।
♂ फिर क्या आपको गाड़ी का नम्बर के साथ Verification Code ( जो कि वहीं रहेगा ) डाल देना है । ओर Check Status पे Click करना है बस तुरंत आपको सारि जानकारी गाड़ी से जुडी मिल जायेगी।।
Final Words:
आशा करता हूं कि आपलोग गाड़ी के नम्बर प्लेट सारि जानकारी पता करना सीख गए होंगे। अब जब भी आपको जरूरत पड़ेगी आप Vehicle ke number plate se Owner ka Naam pta kr lenge. अगर अभी भी भी कोई परेशानी हो तो निःसंकोच आप नीचे Comment कर के पुछ सकते हैं।। धन्यवाद। ।
sir aapne bahut achhi jankari di hai gadi number se malik ka naam janne ki thank you sir
ReplyDeletePost a Comment