Online Mobile Recharge kaise karein? ( आसान तरीका )

Online Mobile Recharge, Mobile Se : आज में आप लोगो को बताने जा रहा हूँ कि ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे किया जाता है? क्या आप जानते हैं कि Online Mobile Recharge kese krte hai?, यदि नही जानते तो कोई बात नहीं क्योंकि मे आज आपको बहुत ही आसान भाषा में बताने जा रहा हूं कि आप कैसे अपने मोबाइल (Mobile) को खुद ही Recharge कर सकते हैं, वो भी Online. तो बिना समय गवायें चलिए शुरू करते हैं।

Online Mobile Recharge kyu kre ? ऑनलाइन रिचार्ज क्यों करें ?

ये भी सोचना लाजमी है कि Online Mobile या apna number Recharge क्यों करें ! हाँ क्यों नही आप सोच सकते हो, सबको सोचने का अधिकार है। लेकिन में आपको बताना चाहूंगा कि Online Mobile Recharge krne ke बहुत फायदे हैं: सबसे पहले तो समय बचेगा। पूछिए क्यो ? क्योंकि आपको जो Mobile Recharge दुकान में जो जाना पड़ता था वो नही जाना पड़ेगा यदि आप Online अपना Mobile Recharge kroge to.

साथ ही आप पैसा भी बच सकते हो जैसे कि बहुत सारे cashback offer चलते रहते हैं जिसमे की आपको कुछ पेसे वापस दे दिये जाते हैं Cashback के रूप में। इसके साथ ही आपका नंबर भी Secure (सुरक्षित) रहता है।

 मान लो आप अपनी प्रेमिका 💑 💑 (Girlfriend) का Mobile Recharge करने के लिए जाते हैं, तो आपको नम्बर दुकानदार को बताना पड़ता है, आदि आप Online Mobile Recharge kroge तो आपको नम्बर किसी को नही बताना पड़ेगा । क्योंकि आप ख़ुद ही Mobile Recharge kr rhe ho.. यदि नही पता तो घबराएं नहीं, में आपको बता रहा हूँ।।



Online Mobile Recharge करने के लिए क्या - क्या होना चाहिए हमारे पास ?

🤔🤔 Mobile Recharge Online करने के लिए ज्यादा कुछ नही, बस ये सब कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए आपके पास:
  • Smartphone या Computer: इसकी आवश्यकता इसलिए होगी क्योंकि Online Recharge करने के लिए आपको Internet Access करने की जरूरत पड़ेगी। 
  • Mobile Number & Email Id : एक Mobile Number के साथ-साथ Email Id की भी आवस्यकता होगी, जिसकी सहायता से आप Online Mobile Recharge krne k liye एक Account बना सकें। चाहे वो www.Paytm.com, www.freecharge.com, या फिर Amazon.in का हो।
  • ATM Card या Internet Banking: ये इसलिए ताकि आप जब Online Recharge कर रहे हों तो इसके जरिये आप भुगतान (Payment) कर सकें। उदाहरण के लिए जब आप दुकान से recharge करते हो तो दुकानदार को पैसे देते हो, लेकिन यहाँ तो कोई दुकानदार है नही क्योंकि आप खुद Recharge कर रहे हो Online.
  • Mobile Number: ये वो नंबर ह जिसमे आपको रिचार्ज करना है 😁😁, यार  नंबर तो रहेगा ही न।।

Online Mobile Recharge kaise kre ? ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ?

ये सब तो समझ गए कि हम मोबाइल रिचार्ज Online क्यों करे,  ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या क्या होना चाहिए हमारे पास, अब बारी आती है की आखिर मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन करना कैसे है? तो चलिए जानते हैं:
  1. सबसे पहले आपको www.Paytm.com पर जाना है। वहाँ पर आपको " Mobile Recharge " पे Click करना है, ओर चुन ना है कि आप Prepaid या Postpaid, कोन से Number पे Recharge करने जा रहे हैं।
  2. आगे जो नम्बर पे Recharge करना है वो मोबाइल नम्बर डालना है, फिर Paytm Automatically बता देगा कि वो किस छेत्र (Circle) का Number है और किस कंपनी (Operator) को सा है? ओर इसके बाद असपको कितने का Recharge करना है वो Amount डाल देना है। ओर " Proceed To Recharge " पे Click कर देना ह। 
  3. अगले Screen में आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास कोई कैशबैक कूपन है ( " Have You a Promocode ") , यदि कोई नही है तो "Proceed To Pay" पे Click कर देना है। 
  4. उसके बाद " Payment Mode " चुनना है कि आप किस Payments Method से Payment करना चाहते हो, यदि आप Debit Card से करना चाहते हो तो आपको पूरा Details डालना होगा जैसे कि : Debit Card Number, Expiry Date, एवं CVV, उसके बाद " Pay Now " पे Click कर देना है।
  5. Pay Now पे Click करने के बाद आपके Bank के Registered  Number पे एक OTP आयेगा उसको डाल के Submit कर देना है। फिर आप देखेंगे कि आपका मोबाइल रिचार्ज Successful हो गया।। 
  6. इस तरह आपने अपना Mobile Recharge Online कर लिया है।

Final Word:
में आशा करता हूँ कि आपलोग समझ गए होंगे कि Online Mobile Recharge Kaise Kre, आगर आपको कोई भी दिक्कत हो Mobile Recharge से  Related तो आप नीचे Comment कर के पूछ सकते हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post
CLOSE ADVERTISEMENT