Best Keyboards For Android Phones
Top 5 Best Android Keyboard: आज के इस Technology युग मे अगर हम कहें कि India अब सही में Digital India की ओर अग्रसर है, तो ये गलत नही होगा । आज कल अधिकतर लोग Smartphone या Android User बन गए हैं और इसको संभव बनाने में Jio ने भी काफी योगदान दिया है। ओर अगर आप भी Android User हैं तो आप Android Keyboard के बारे मे जरूर जानते होंगे और आपने बहुत सारे Keyboard अपने Android Phone में use भी किया होगा, जैसे Google indik Keyboard, Swift Keyboard जो कि बहुत ही अच्छे हैं। और में भी Personally use करता हुँ। लेकिन आज हम आपको Top 5 Best Android Keyboard के बारे में एवं उसके Features के बारे में बताएंगे जिस जानने के लिए शायद आप भी उत्सुक हों।List of Top 5 Best Android Keyboard for your Smartphone.
बहुत सारे Android Keyboards Available हैं PlayStore में और सभी अच्छे हैं। कुछ Android Keyboard App के नाम आपको नीचे मिल जाएंगे जिसे Use करके मुझे अच्छा लगा, or mene use Top 5 Best Android Keyboard ki List me shamil kiya. अगर आप चाहो तो इसे उसे कर सकते हो।
#1 Chrooma Keyboard:
Chrooma Keyboard, Android के लिए बहुत ही अच्छा Keyboard है और fast है। इसमे बहुत सारे अच्छे features दिए गए हैं जैसे कि आप जिस App को उसे कर रहे हो, Chrooma Keyboard आपके Android Keyboard को उसी Colour का कर देगा। उदाहरण के लिए आदि आप Whatsapp use कर रहे हो तो आपका Keyboard भी Blue Colour का हो जायेगा, आदि आप Facebook App use कर रहे हो तो आपका Android Keyboard का Colour Green हो जायेगा। इसके साथ ही आपको Extra Emojis मिल जाएंगे जिस से Chat करते वक्त आसानी होगा। ओर साथ मे आपको GIF भी मिल जयेंगे। सबसे बढ़िया Feture की बात करें तो, Chrooma Keyboard में आपको One Hand Mode मिल जाएगा जिसकी सहायता से आप आसानी से एक हाथ से टाइप कर पाओगे। और दूसरी अछि Features की बात करें तो आपको Night Mode मिल जाती है, जिसकी सहायता से आप आसानी से रात में भी Chatting का मजा ले सकते हैं बिना किसी परेशानी के !Isliye aapko ye app Top 5 Best Android keyboard ki list me #1 me najar aa rahi h.
#2 Grammarly Keyboard:
जैसा नाम वैसा काम। जिस तरह इस Android Keyboard App का नाम है वैसा ही ये काम भी करता है। अगर आप कुछ टाइप कर रहे हो तो ये उसमे जितने भी grammer mistakes रहेंगे सबको ये सुधर देगा। Means agar आप गलत टाइप करोगे तो ये Correct कर देगा। आप इसका उपयोग ड्राफ्ट वगेरा बनाने मे use कर सकते हो।Inhi sab features ke karan aapko ye app Top 5 Best Android keyboard ki list me #2 me najar aa rahi h.
#3 Xploree AI-Keyboard:
मेरे Top 5 Android Keyboard की List में Xploree AI-Keyboard को इसलिए जगह मिली है क्योंकि इस Android Keyboard को use करते समय ही आप इसके Keyboard में ही कुछ भी Search कर सकते हो और ये Android Keyboard आपको उससे जुड़ी जानकारी दे देगी। अगर आपको Cab Book करनी ह तो at the same time आप cab भी book कर सकते हो। खाना भी order कर सकते हो। news भी पढ़ सकते हो। इसके साथ ही आप किसी भी Language में Type कर सकते हो। इसमे आपको 150+ Global Language एवं 28+ Indik Language मिल जयेंगे। इसके साथ ही आपको बहुत सारे New Words सीखने को मिल जयेंगे, कुछ भी Keyboard भी अंगुली घूमा देना है ये आपको एक New Word दे देगा, Prediction के आधार पर। जितना ज्यादा आप use करोगे उतना ज्यादा सिख पाओगे।Inhi sab features ke karan aapko ye app Top 5 Best Android keyboard ki list me #3 me najar aa rahi h.
#4 Fleksy Keyboard:
यह सबसे fastest एंड्राइड keyboard है, क्योकि इसमे keys ही ऐसे दिए गए हैं कि आप आसानी से टाइप कर सकते हो और इसलिए भी यह फास्टेस्ट कीबोर्ड app भी है। इसमे बहुत सारे नविगशन्स आपको मिल जाएंगे साथ ही आपको Copy Paste features भी मिल जयेंगे, जिस से आप आसानी से कुछ भी कॉपी कवक रख सकते हो और समय पे उसे पेस्ट भी कर सकते हो।ye sab features ke karan aapko ye app Top 5 Best Android keyboard ki list me #4 me najar aa rahi h.
#5 TouchPal Android Keyboard:
इसमें आपको बहुत ही मजे वाले Emoji's मिल जाएंगे एवं साथ ही Predictive Text features मतलब अगर आप कुछ टाइप कर रहे हो तो ऊपर में आपको ये Pridict कर के word show कर देगा, जो आपको टाइपिंग में सहायता करेगा। इसके साथ ही आपको लाइट टाइपिंग मिल जाती है। interesting बात इसमे ये है कि आपको पुराने फ़ोन की टाइपिंग आद दिल देगी ये कीबोर्ड क्योकि इसमे पुरानी फ़ोन वाली टाइपिंग फीचर भी मौजूद है।Inhi sab features ke karan aapko ye app Top 5 Best Android keyboard ki list me #5 me najar aa rahi h.
Install TouchPal Android Keyboad App from PlayStore.
तो ये कुछ Android Keyboards थे जिसे मेने Top 5 Best Android Keyboard की List में शामिल किया। अगर आपका भी कोई बेस्ट कीबोर्ड है तो नीचे कमेंट कर के जरूर बतायें।।
Final Words;
में आशा करता हूँ कि आपको ये मेरा Top 5 Best Android Keyboard App का List पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment कर बतायें।
Final Words;
में आशा करता हूँ कि आपको ये मेरा Top 5 Best Android Keyboard App का List पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment कर बतायें।
Post a Comment