Voter Card Online कैसे बनायें ?

Voter Card id Kaise Banaye: आपके मन मे ये सवाल जरूर उठा होगा कि हम जब अधिकतर काम Online Internet की सहायता से घर बैठे कर सकते हैं, तो क्या हम Voter Card Online बना सकते हैं? तो आपके प्रश्नों का उत्तर है " हाँ "।


आप बिल्कुल Voter Card Online बना सकते हो, और खुद बना सकते हो चाहे अपने मोबाइल से बनाओ या लैपटॉप से।। अब आप सोच रहे होंगे कि voter card online apply कैसे  करना है तो घबराइए नही क्योंकि हम आपको सरल शब्दों में बताएंगे कि Voter Card Online apply कैसे करते हैं, और क्या क्या जरूरी कागजात की आवश्यकता होगी? voter card id status केेेकेसस Check करते हैंं,।

और voter card id क्यों जरूरी है, इसके बारे में तो सब जानते हैं।यह हमारे पहचान पत्रों में से ही एक है और इसका उपयोग हमलोग बहुत सारे सरकारी एवं गैर-सरकारी जगहों पर करते हैं। भारत मे जो भी चुनाव  ( Election Commission of India ) भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा होते हैं, उस चुनाव में Vote करने के लिए आप इस Voter Card id से ही कर सकते हो।

Voter Card Online बनाने  के लिए क्या-क्या Documents होना चाहिए?

  • Recent Passport Size Photo: आपके पास आपका अपना Latest Photo होना चाहिए जो कि आपको Upload करना होगा । 
  • Age Proof Documents: इसमे आपको अपने उम्र को सत्यापित करने के लिए Age Proof Documents होना चाहिए। जिसमें की नीचे दिए गए List में से कोई भी एक होना चाहिए।
  • Address Proof Documents: आपके पास कोई Addresd Proof Documents होना चाहिए, जिसमे आप नीचे दिए गए List में से कोई एक Documents को Scan करके या Photo खिंच के Upload कर सकते हो।
अब आप सोच रहे होंगें की Voter Card Online apply karne ke लिए  Address Proof एवं Age Proof के लिए कोंन कोन सा documents को Upload कर सकते हैं, तो ये रहा वो list जिसमें से किसी एक को आप दे सकते हो Voter card apply करते समय।।



List of Age Proof Document; ( इसमें से किसी एक को Upload कर सकते हो )
  • Birth certificate issued by a Municipal Authorities or district office of the Registrar of Births & Deaths or Baptism certificate ; or
  • Birth certificate from the school (Govt. / Recognized) last attended by the applicant or any other recognized educational institution ; or
  • If a person in class 10 or more pass, he should give a copy of the marksheet of class 10, if it contains date of birth as a proof of date of birth ; or
  • Marksheet of class 8 if it contains date of birth ; or
  • Marksheet of class 5 if it contains date of birth ; or
  • Indian Passport ; or
  • PAN card ; or
  • Driving License ; or
  • Aadhar letter issued by UIDAI


List of Address Proof Documents; ( इसमें से किसी एक को Upload कर सकते हो )
  • Bank / Kisan / Post Office current Pass Book ; or
  • Ration Card ; or
  • Passport ; or
  • Driving License ; or
  • Income Tax Assessment Order ; or
  • Latest rent agreement ; or
  • Latest Water / Telephone / Electricity / Gas Connection Bill for that address, either in the name of the applicant or that of his / her immediate relation like parents etc. ; or
  • Any post / letter / mail delivered through Indian Postal Department in the applicant’s name at the address of ordinary residence.
तो ये सब तो हुए की आपके पास क्या क्या होना चाहिए Voter Card id के लिए Online Apply से पहले। ये सब तो समझ मे आ गया भईया लेकिन Voter Card Online बनेगा कैसे? तो थोड़ा धीरज रखो भाइयों और बढ़ो अगले Steps की तरह ओर देखते हैं कि कैसे बनेगा वोटर कार्ड ऑनलाइन;

Voter Card Online कैसे बनाएं - Apply for Voter Card Online?

Voter Card id Online बनाने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल के Official Website पर जाना होगा।

  1. Official Website पर जाने के लिए यहाँ Click करें👉 http://www.nvsp.in है। इसपे Click करते ही Website खुल जयेगा। 
  2. उसके बाद आपको Photo में दिखाए गए निर्देश का पालन करते हुए आपको Apply online for registration of new voter/due to shifting from AC पे Click करना है। जो कि Form6 है, जैसा कि हम सब जानते हैं कि New Voter Card, Offline या Online बनाने के लिए हमें Form6 भरना पड़ता है।
  3. जैसे ही Click करेंगे एक नया Page खुल जायेगा, जो कुछ इस तरह का होगा, जिसमे आपसे सारी Details पूछी जायेगी और आपको सब एक एक कर के सावधानी से भरना है ताकि Voter Card id में कोई गलती ना हो जाये।
  4. सबसे पहले आपको भाषा चुनना होगा कि आप किस Language में Voter id के Online फॉर्म को भरना चाहते हैं। उसके बाद आपको अपना राज्य, जिला और विधानसभा/संसदीय निर्वाचन छेत्र का नाम चुनना है। उसके साथ आपको चुनना है कि आप पहली बार Online Voter id के लिए Apply कर रहे हो। फिर आपको पूरी Details इसी तरह भर देनी है।
  5. सभी Details भरने के बाद Photo & Documents Upload कर देना है। और फिर Submit कर देना है। और क्या कर दिया आपने apply for voter card online के लिए।
अब आप अपना voter card status Check कर सकते हो कि क्या  Process चल रहा है अभी ? और फिर कुछ दिनों बाद आपका Voter Card  आपको मिल जाएगा, आपके घर पर या Election Commission Office से।

Conclusion:
में आशा करता हुँ की आपने अपने voter card online apply kar लिए और Online Apply कैसे करना है, voter card status Check Kaise karte hain समझ गए होंगे। अगर अभी भी कोई परेसानी हो तो निचे Comment कर के पूछ सकते हो।

Related Post:

Post a Comment

Previous Post Next Post
CLOSE ADVERTISEMENT