MPL से पैसे जीतें और जीते हुए पैसे को Bank, UPI या Paytm में ट्रांसफर करें।, MPL Game se Paise kaise nikale all Details in Hindi :
हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत है FreeServiceHindi.com में। आज आपसे बात करेंगे MPL Mobile Application के बारे में और साथ ही MPL se Paise kaise Transfer kare यह भी जानेंगे।
हम जिस एप्पलीकेशन की आज बात करने वाले हैं उस एप्प का पूरा नाम नाम है एमपीएल- मोबाइल प्रीमियम लीग (MPL-Mobile Premier Ligue)। तो यह बहुत ही अच्छी एप्पलीकेशन है, क्योंकि पहले आप गेम खेलकर अपना टाइम पास करते थे, लेकिन अब आप गेम खेलकर पैसे भी जीत सकते हो। और जीते हुए पैसे को अपने paytm एकाउंट, बैंक खता एकाउंट या फिर UPI, में ट्रांसफर कर सकते हो।
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की एमपीएल क्या है ?
MPL App Kya hai | एमपीएल क्या है ?
एमपीएल एक गेम एप्पलीकेशन है, और इस एप्पलीकेशन के जरिये आप फ्री में कैश भी जीत सकते हो या कह लीजिये यह एक गेम खेल कर पैसे जीतेने वाला एप्प है । तो ये बहुत ही अछि बात है कि आप गेम खेल के भी फ्री मनी जीतकर उसे Paytm, बैंक एकाउंट या फिर UPI, में ट्रांसफर कर सकते हो।
MPL App को कैसे डाऊनलोड और इनस्टॉल करे, फ्री Paytm Cash जितने के लिए ?
- आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके MPL App को इनस्टॉल कर लेना है।
- App इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको अपना नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है।
- रजिस्टर हो जाने के बाद आपको वहाँ बहुत सारे गेम दुखेंगे, अब आपको अपने पसंदीदा गेम को चुन लेना है। और फिर उसपर अपना स्कोर बनाना है।
- आपका जितना स्कोर होगा उस हिसाब से आपका रैंक बनेगा। ओर उस रेंक के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।
- और फिर आप उस जीते हुए पैसे को बैंक एकाउंट, paytm एकाउंट, या UPI के द्वारा भी अपने खाते में पा सकते हो।
Download MPL-Mobile Premier Ligue Apk App by Clicking Here.
MPL Referral Code- N5QJHS36
अब आप पूछ सकते हो कि में जीते हुये पैसे को Paytm में डालना चाहता हूँ। तो चलिए जानते हैं कि mpl ke paise paytm me kaise dale ?
MPL se Paise Kaise Transfer kare अपने Paytm एकाउंट में - MPL se Paise Kaise nikale ?
निचे बताये तरीके को फॉलो करके MPL-Mobile Premier Ligue के जीते हुए पैसे ऐसे करें ट्रांसफर अपने Paytm Account में ;
- mpl se paise transfer karne के लिए सबसे पहले MPL एप्प को ओपन कर, वॉलेट पर क्लिक करे। वहाँ पर आपको एमपीएल का वॉलेट बैलेंस दिखेगा, जो आपने जीता हुआ है गेम खेल कर।
- वहाँ पर बैलेंस के नीचे आपको 'Withdraw' का ऑप्शन को चुनना है। फिर आप अमाउंट paytm में ट्रांसफर करना चाहते हो उस अमाउंट को डाल देना है।
- और withdraw पर क्लिक कर देना है फिर आपको विठ्द्रव रिक्वेस्ट sucess का मैसेज दिखेगा, ओर फिर तुरंत आपके वॉलेट में पैसे आ जाएंगे जो आपने एमपीएल एप्प से जीत था।
तो इस तरह से आपने जाना की MPLसे पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं .
इस वीडियो में आप देख सकते हो की एमपीएल से पैसे कैसे निकालते हैं:
Conclusion; MPL-Mobile Premier Ligue के बारे में।
मैं आशा करता हूँ कि आप समझ गए होंगे कि कैसे एमपीएल एप्प क्या है, एमपीएल पैसे जितने वाला गेम एप्प को कैसे इंस्टॉल करते हैं, और साथ ही MPL se Paise Kaise nikale या गेम खेलकर जीते हुए पैसे को कैसे अपने पीतम में ट्रेरांफेर या कैसे जीते हुए पैसे को निकलते हैं।
धन्यवाद!!
Tags- mpl app, mpl app kya hai, paytm cash mpl, mpl se paytm me paise kaise bheje, transfer mpl balance, पेटीएम कैश गेम, एमपीएल गेम
Related Post:
Mon7
ReplyDeleteSunil
ReplyDeletePaise transfer karte hai to UPI code mangte hai kon sa code mangte hai
ReplyDeleteLido kig
ReplyDeletehappy3patti game rummy me paisa bahut pada h lekin paisa nhi nikalne dete h
ReplyDeleteJhaman soni
ReplyDeleteAgar mobile no bank se na link ho aur doosra no link ho matlab jis no se login kiya hai wo no bank me nahi hai aur paisa bahut hai to kaise nikalen
ReplyDelete500
ReplyDeletebataiye bhaiya Apne account per paise transfer kaise karenhai
ReplyDeletePost a Comment