Jharkhand सरकार ने बाहर फंसे लोगों की मदद के लिए उठाया यह कदम।

Jharkhand Corona Sahayta App Details 


मुख्यमंत्री राहत कोष , झारखंड से, झारखंड सरकार के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत झारखंड से बाहर फसे लोगो को सहायता राशि दी जाएगी। इसे प्राप्त करने हेतू नीचे दिए गए लिंक से मोबाइल ऍप कोरोना सहायता झारखंड [Jharkhand Corona Sahayata] डाउनलोड करे तथा अपने बारे में सूचना अंकित करें।





यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो झारखंड राज्य के निवासी है तथा झारखंड राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए है।

इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है :-

  1. लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति
  2. लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो झारखंड राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो।

अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

● लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए।

●एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा।

●मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा।

●इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा।
Jharkhand Corona Sahayata App Download

Jharkhand Corona Sahayata App को Download और Install कैसे करें ?

झारखंड कोरोना सहायता एप्प को इनस्टॉल करने के लिए नीचे दिए Simple Steps को follow कर बहुत ही आसानी से डाऊनलोड और इनस्टॉल किया जा सकता है।

Step 1. सबसे पहले आपको https://covid19help.jharkhand.gov.in/ इस वेबसाइट पर विजिट करना है।

Step 2. वेबसाइट खुलने पर आपको Jharkhand Corona Sahayata App Download का ऑप्शन दिखाई देगा।

Step 3. अब उस पर क्लीक कर आपको एप्प को डाऊनलोड कर लेना है।

Step 4. App Download हो जाने के बाद आपको Install from Unknown Sources को Allow कर Jharkhand Corona Sahayata App को Install कर लेना है।

ऐसा इसलिए क्योंकि ये Jharkhand Corona Sahayata app अभी Play Store पर उपलब्ध नही है।

Step 5. एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको अपनी सारी डिटेल्स को आवश्यकतानुसार डाल देना है।

Step 6. और Submit कर देना है।

तो इस तरह से आपने Jharkhand Corona Sahayata App को Download और Install कर लिया।

Check Your Application Status- Jharkhand Corona Sahayata App (आवेदन की स्तिथि जानें )

Jharkhand Corona Sahayata app में यदि आपने भी आवेदन किया है, तो अब आप अपने आवेदन की स्तिथि को Online Check कर सकते हो। वो भी बहुत ही आसानी से।

Jharkhand Corona Sahayata app से पैसे कब आएंगे या अपने आवेदन स्तिथि जानने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://covid19help.jharkhand.gov.in/ पर जाना है।

और वहाँ दिख रहे "अपने आवेदन की स्थिति जानें" पर क्लीक करना है। या आप चाहो तो डायरेक्ट इस लिंक का भी प्रयोग कर सकते हो।
https://covid19help.jharkhand.gov.in/frmstatus.aspx

क्लीक करने पर इस तरह का पेज खुलकर आपके स्क्रीन पर आ जयेगा। 

अब आपको अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए अपना आधार संख्या, मोबाइल नम्बर, और स्क्रीन पर दिखाए गए Captcha Code को डालकर 'क्लिक करें' पर टच करना है।

तो इस तरह से आपका Jharkhand Corona Sahayata app आवेदन स्तिथि आपके सामने आ जायेगा।

Final Words:

में आशा करता हूँ कि आपको Jharkhand Corona Sahayata app से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी जैसे कि Jharkhand Corona Sahayata एप्प किसके लिए उपयोगी है, इस एप्प में रजिस्टर करने के लिए आवश्यक कागजात क्या है, Jharkhand Corona Sahayata App को Download और Install कैसे करना है।

अगर आपका कोई और सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट कर जरूर बताएं। और अगर आपके जानकार कोई झारखंड के हैं और बाहर Lockdown के करण फंस गए हैं तो उनके साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़ें- Coronavirus Covid-19 Live Update in Hindi.

धन्यवाद।।

Tags- Jharkhand Corona Sahayata App download link, Jharkhand Corona Sahayata video, Jharkhand Corona Sahayata App download process, freeservicehindi

Post a Comment

Previous Post Next Post
CLOSE ADVERTISEMENT