Track PAN Card Status
Track PAN Card Status : आज आप Pan Card tracking Status check करना सीखेंगे। जैसा कि हमसब जानते हैं कि आजकल Permanent Account Number (PAN) Card कितना आवश्यक हो गया।अधिकतर बैंकिंग लेनदेन में Pan Card की आवश्य्कता होती है। और अगर हमे ५०००० से ज्यादा का निकाशी करना हो तो बिना Pan Card के संभव ही नहीं है।
और Pan Card के होने के बहुत सारे फायदे भी हैं जैसे की Pan Card को आप Identity card की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो, बैंक अकाउंट खोलने में सहायता करेगा, पासपोर्ट बनाने सहायता करेगा। और भी बहुत सरे फायदे है जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...
How To Track PAN Card Status by Acknowledgemen Number?
Step - 1
सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना है - https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
Step – 2
अब आपको "Application Type" के drop-down menu से " PAN-New/Change Request" को चुनना है।
Step - 3
और अपने Acknowledgement Number को डालकर "Submit" button पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड का स्टेटस आपके स्क्रीन पर आ जायेगा।
तो ये कुछ सिंपल से स्टेप्स थे जिसकी सहायता से आप अपने Track PAN Card Status चेक कर सकते हो।
Final Words :
आशा करता हूँ की आप इस पोस्ट को पढ़कर बहुत ही आसानी से आप अपने PAN Card Status को चेक कर लिया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो इस पोस्ट से जुडी तो निचे कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
Tags: pan card track, track pan card, track pan card status, uti pan card track, pan card track status, pan tracking, pan card track by Acknowledgement number,
Post a Comment