India का अपना Desi Whatsapp - SANDES
SANDES App - भारत सरकार ने अपना देसी व्हाट्सप्प लांच कर दिया है- GIMS यानि की Government Instant Messanging App "संदेस एप्प" के नाम से। और इसे मैनेज किया जा रहा है nic मतलब National Informatics Centre के द्वारा।
Whatsapp की नई पालिसी आने के बाद अधिकतर यूजर best whatsapp alternative app की खोज में थे। और अब सभी लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अपना ऑफिसियल मेस्सेंजिंग एप्प (SANDES app) "संदेस एप्प" जारी कर दिया कर दिया है। और बात सिक्योरिटी की तो इसमें एन्ड टू एन्ड एनक्रिप्शन है यानि की आपके द्वारा भेजे गए सारे मैसेज सुरक्षित हैं।
(SANDES app) संदेस एप्प अभी एंड्राइड यूजर के लिए गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आईओएस यूजर संदेस एप्प को आईओएस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप एंड्राइड उपभोक्ता हैं तो आपको बिलकुल भी टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि संदेस एप्प को एंड्राइड यूजर "संदेस एप्प" के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
और आज आप इस पोस्ट को पढ़कर whatsapp alternative app SANDES को डाउनलोड करने का तरीका जानोगे, तो बिना समय गवाए चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की "संदेस एप्प" को कैसे डाउनलोड करें ? और इस्तेमाल करें ?
How To Download and Install SANDES App || संदेस एप्प को कैसे डाउनलोड करें ?
"संदेस एप्प" को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करना है आप चाहो तो तो निचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लीक करके भी gims के वेबसाइट पर जा सकते हो।
लिंक पर क्लीक करते ही संदेस एप्प डाउनलोड सेंटर खुल जायेगा। जो कुछ इस तरह का दिखाई देगा।
अगर आप एंड्राइड के लिए संदेस एप्प को डाउनलोड करना चाह रहे हो तो, एंड्राइड सेक्शन में उपलब्ध डाउनलोड पर क्लीक कर देना है।
डाउनलोड पर क्लीक करते ही आपसे परमिशन मांगेगा और जैसे ही ओके करोगे संदेश एप्प का एपीके डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा। डाउनलोड होने के बाद इसे अपने इनस्टॉल कर लेना है।
इनस्टॉल होने के बाद एप्प खुलने पर कुछ पेर्मिशन्स मांगे जायेंगे जिसे आप अल्लॉव बढ़ सकते हो।
और अपने जिस भी नंबर को संदेस एप्प में यूज़ करना चाहते उसे डालकर ओटीपी से वेरीफाई करके रजिस्टर कर लेना है।
तो इस तरह से आपने संदेस एप्प को डाउनलोड एवं इनस्टॉल कर लिया है।
Post a Comment