[2023] Vridha Pension form Jharkhand PDF Download | पेंशन फॉर्म डाउनलोड

 Download Vridha Pension form PDF Jharkhand Application Form in Hindi , नया पेंशन फॉर्म डाउनलोड करें 2023

(Updated Today) झारखण्ड वृद्धा पेंशन की पिछले  महीने की  राशि सभी लाभुकों के खाते में भेज दिए गए हैं। 

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन /  इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन /  इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निः शक्तता पेंशन / लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं बिहार निः शक्तता पेंशन के निमित विहित आवेदन प्रपत्र ( ऑनलाइन हेतु )

Vridha Pension Jharkhand form PDF : झारखण्ड सरकार द्वारा  महत्वपूर्ण  योजनावों में से एक झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना (Jharkhand Birdha Pension Yojna form) भी है।  जिसके तहत झारखण्ड में  रहने वाले वृद्ध व्यक्ति  जिनकी आयु 60  वर्ष से अधिक है और वे बुजुर्ग होने के कारन अपनी आजीविका नहीं चला पा रहे हैं या कार्य करने  सक्षम नहीं है तो उनके लिए सरकार 1000 रूपये की राशि डायरेक्टली उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से  भेजती है। 


इसके साथ ही झारखण्ड के बहुत सरे बुजुर्ग अभी भी ऐसे हैं जो इस  योजना से वंचित रह गए हैं। जो वंचित रह गए है सरकार  ने उनके लिए New Jharkhand Old Age birdha Pension  Application Form PDF  दिया है जिसे आप निचे दिए लिंक से पेंशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो और अपने  ब्लॉक में लेजाकर जमा कर सकते हो आगे की प्रक्रिया के लिए। 

इस फॉर्म का उपयोग इन सभी योजनाओ में आवेदन करने के लिए किया जा सकता है जैसे की - इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन /  इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन /  इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निः शक्तता पेंशन / लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं बिहार निः शक्तता पेंशन के निमित विहित आवेदन प्रपत्र, अगर आप इनमे से किसी योजना के लिए आवेदन करना छह रहे थे तो आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हो। 

Birdha Pension - Jharkhand Old Age bridha Pension Hindi Application Form Preview: (Vridha Pension form Jharkhand PDF)

Jharkhand Old Age Pension, झारखण्ड वृद्धापेंशन न्य आवेदन फॉर्म

झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड 
  • उम्र प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • आवेदक का फोटो 
  • पैन कार्ड 

ये कुछ आवश्यक दस्तावेज हैं जिसकी सहायता से आप Jharkhand vridha Pension form भर सकते हो। 

Jharkhand old age vridha Pension form pdf  कैसे डाउनलोड करे ?

bridha pension form Jharkhand pdf download करने के लिए आप निचे दिए लिंक का प्रयोग कर सकते हो।  और लिंक पर क्लिक करते ही आपका झारखण्ड पेंशन फॉर्म pdf  download हो जायेगा। 


झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए पेंशन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए  निचे लिंक पर  क्लीक कर कर सकते हो । 



 
 इस तरह से आपने ऊपर लिंक का प्रयोग करके birdha Pension form Jharkhand pdf download कर लिया। 

पेंशन फॉर्म डाउनलोड के बारे में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न उत्तर -

Q. क्या झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना फॉर्म हिंदी में है ?

Ans.- जी हाँ, Jharkhand old age pension form pdf in hindi में ही है, जिसे आप ऊपर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हो। 

Q. झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना राशि कितनी है ?

Ans.- झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना राशि (Vridha Pension Jharkhand PDF) की बात करें तो 1000 रूपये है। 

Q. Vridha Pension form PDF Jharkhand कैसे डाउनलोड करें ?

Ans.- Pension Form Jharkhand pdf Download करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग क्र सकते हो। 

Q. Old age Pension Jharkhand form pdf में डाउनलोड करने के बाद क्या करें ?

Ans.- पेंशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद स्वक्ष अक्षरों में भरकर अपने ब्लॉक में ले जाकर जमा करना होगा आगे की कार्यवाही के लिए। 

Q.- इस Vridha Pension form Jharkhand pdf  की वैलिडिटी कब तक है ?

Ans.-पेंशन फॉर्म की कोई निश्चित वैलिडिटी तय नहीं की गयी है, अभी यह वैलिड है और इसको भरकर  jharkhand old age pension का लाभ लिया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें - झारखण्ड भू नक्शा २०२१ कैसे देखें ?


निष्कर्ष  झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन फॉर्म डाउनलोड के बारे में:

इस पोस्ट को पढ़कर आपने vridha pension form Jharkhand या  Jharkhand Old Age Pension New Application Form PDF डाउनलोड कर लिया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो पेंशन फॉर्म डाउनलोड pdf  से जुडी तो नीचे कमेंट कर जरूर बतावें।

You May Read Thisप्रधानमंत्री शौचालय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ग्रामीण कैसे करें

Post a Comment

Previous Post Next Post
CLOSE ADVERTISEMENT