Pan Card और Aadhaar Card को कैसे लिंक करें ?

Link Pan With Aadhaar Card : भारत सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।  अगर आपके पास भी पैन कार्ड है और उसे अपने आधार से लिंक नहीं  किया है तो  अपने आधार से जरूर लिंक कर  ले।  पैन कार्ड से आधार लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तय  गयी है।



अगर आपको नहीं पता की आपने अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक किया है की नहीं तो बिलकुल भी टेंशन लेने  आवश्यकता नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट को पढ़कर आप सीखेंगे  की पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने, और अगर नहीं है तो ऑनलाइन पैन कार्ड से आधार लिंक करने के साथ साथ ऑफलाइन भी पैन को आधार कार्ड से लिंक करना सीखेंगे। 


तो बिना समय गवाए चलिए शुरू करते हैं -



पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने ?

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं जानने के लिए सबसे पहले आपको इ-फिलिंग की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.incometaxindiaefiling.gov.in) पर विजिट करना है।  ऑफिसियल वेबसाइट खुलने  कुछ इस तरह का दिखाई देगा।


अब आपको Link Aadhaar पर क्लीक करना है जैसे की ऊपर दिखाया गया है।  Link Aadhaar पर क्लीक करने पर अगला स्क्रीन खुल जायेगा जो ऐसा दिखेगा।

Link Pan With Aadhaar Card


अब आपको Link Aadhaar  के निचे Click here to view the status if you have already submitted Link aadhar request . में Click here पर क्लीक  कर देना है। जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। 

Link Pan With Aadhaar Card


अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालकर View Link Status पर क्लीक  देना है। अगर आपका पैन कार्ड से आधार लिंक नहीं होगा तो कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा। 

Link Pan With Aadhaar Card


अब आप पूछ सकते हो की मेरा भी लिंक नहीं है तो ऑनलाइन पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे। तो चलिए जानते है। 


ऑनलाइन पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे ?

ऑनलाइन पैन कार्ड से आधार लिंक करने के लिए कुछ सिंपल से स्टेप्स हैं जिसे फॉलो कर आप बहुत   ही आसानी से आप[अपने पैन कार्ड से आधार लिंक कर पाओगे। 


सबसे पहले आपको इ-फिलिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।  ऑफिसियल वेबसाइट खुलने  कुछ इस तरह का दिखाई देगा।

Link Pan With Aadhaar Card


अब आपको Link Aadhaar पर क्लीक करना है जैसे की ऊपर दिखाया गया है।  Link Aadhaar पर क्लीक करने पर अगला स्क्रीन खुल जायेगा जो ऐसा दिखेगा।

Link Pan With Aadhaar Card


अब आपको अपने डिटेल्स भरने हैं जैसे की पैन कार्ड नंबर , आधार नंबर , अपना नाम जैसा की आधार में है। अगर आपका जन्म तिथि डेट के साथ है आधार में तो उसे टिक नहीं करना है अन्यथा उसमे टिक लगा देना है। और कॅप्टचा  डालकर Link Aadhaar पर क्लीक कर देना है। 


Link Aadhaar पर क्लीक करने पर कुछ  तरह का स्क्रीन दिखाई देगा जो बताएगा की आपका पैन कार्ड से आधार लिंक करने  प्रक्रिया प्रोसेस कर दी गयी है और यूआईडीआई के पास आधार  वेरिफिकेशन के लिए डाटा भेज दिया है। और कुछ देर में ही आपका पैन कार्ड से आधार लिंक हो जायेगा। 

Link Pan With Aadhaar Card

पैन कार्ड आधार लिंक स्टेटस भी आप चेक कर सकते हो। लिंक स्टेटस चेक करने के लिए  निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हो। 



पैन कार्ड आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

पैन कार्ड आधार लिंक स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आपको इ-फिलिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।  ऑफिसियल वेबसाइट खुलने  कुछ इस तरह का दिखाई देगा।

Link Pan With Aadhaar Card


अब आपको Link Aadhaar पर क्लीक करना है जैसे की ऊपर दिखाया गया है।  Link Aadhaar पर क्लीक करने पर अगला स्क्रीन खुल जायेगा जो ऐसा दिखेगा।

Link Pan With Aadhaar Card


अब आपको Link Aadhaar  के निचे Click here to view the status if you have already submitted Link aadhar request . में Click here पर क्लीक  कर देना है। जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। 

Link Pan With Aadhaar Card


अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालकर View Link Status पर क्लीक  देना है। अगर आपका पैन कार्ड से आधार लिंक नहीं होगा तो कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा।

 

View Link Status पर क्लीक करते ही आपका पैन कार्ड आधार लिंक स्टेटस आपके सामने  खुल जायेगा और उसमे लिखा होगा Your PAN is linked to Aadhar Number XXXX XXXX 6015, जो की  आपका आधार नंबर होगा। 

Link Pan With Aadhaar Card

आइये अब ऑफलाइन पैन को आधार कार्ड से कैसे  लिंक करना सीखते हैं। 


ऑफलाइन पैन को आधार कार्ड से कैसे  लिंक करें ?

ऑफलाइन पैन को आधार कार्ड से लिंक आपको अपने मोबाइल से मैसेज करने होंगे। 


मैसेज करने के लिए अपने मैसेज बॉक्स को खोल लेना है और लिखना है UIDPAN इसके बाद 12 अंकों वाला Aadhaar नंबर और फिर 10 अंकों वाला पैन नंबर। 


अब इसे भेज देना है 567678 या 56161 पर। 



निष्कर्ष : Pan Card और Aadhaar Card को लिंक करने के बारे में -

में आशा करता हूँ की इस पोस्ट "Pan Card और Aadhaar Card को कैसे लिंक करें" को पढ़कर समझ गए होंगे की पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने, और अगर नहीं है तो ऑनलाइन पैन कार्ड से आधार लिंक करने के साथ साथ ऑफलाइन भी पैन को आधार कार्ड से लिंक करना सीखा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट कर जरूर बताएं।

Keep Visiting FreeServiceHindi.com 

Join FreeServiceHindi.com on Telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post
CLOSE ADVERTISEMENT