Jharkhand KCC Rin Maafi Yojana 2024 : झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना का पैसा सरकार के द्वारा लगभग सभी लाभुकों के खाते में भेज दिए गए हैं। अगर आपका पहले भी लोन माफ़ हुवा है तो फिर से माफ़ होगा। बशर्ते आपका लोन 31 मार्च 2020 के पहले का होना चाहिए।
मान लीजिये यदि आपका कुल लोन अमाउंट 90,000 रूपये का था, और लोन माफ़ी योजना 2021 के द्वारा 50000 का लोन माफ़ हुवा था, तो इस बार बचा हुवा 40000 रुपया माफ़ हो जायेगा।
आपका लोन माफ़ हुवा है या नहीं, इसकी जानकारी आप बैंक जाकर पता कर सकते हो क्यूंकि अभी झारखण्ड कृषि लोन माफ़ी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट jkrmy.jharkhand.gov.in पर चेक करने पर पुराण डाटा दिखाई दे रहा है। जैसे ही वेबसाइट पर नया डाटा उपलब्ध कराया जायेगा, हम उसकी भी जानकारी यहाँ पर शेयर कर देंगे।
Post a Comment