Maiya Yojana - मैया सम्मान योजना के जिन भी लाभुकों को ₹2500 वाला किस्त अभी तक नहीं मिला है उनके लिए यह खबर महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि इस लेख में हमने कैसे ₹2500 वाला किस्त प्राप्त करना है ? उसके बारे में जानकारी दी है। साथ ही इन सभी प्रक्रिया को फॉलो करने पर अब जान पाएंगे कि आपको ₹2500 वाला किस्त अभी तक क्यों नहीं मिल पाया है।
नहीं मिला ₹2500 रुपये, तो यहाँ जमा करें दस्तावेज - मिल जाएगा ₹2500 रुपये वाला क़िस्त।
जिन भी महिला लाभुकों को मइया योजना के ₹2500 वाला किस्त अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है उन सभी के परेशानियों को देखते हुए सभी जिला में प्रखंड स्तर पर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हो कि आपको अभी तक मैया सम्मान योजना का किस्त क्यों प्राप्त नहीं हुआ है।
इसके साथ ही जो भी लाभुक नया आवेदन करवाना चाहते हैं वे भी अपने प्रखंड में मैया समान योजना के हेल्पडेस्क से आवेदन करवा सकते हैं। साथ ही जिनका पहले 1000 वाला कर किस्त मिला हुआ है उसके बाद भी पांचवा किस्त और छठ किस्त जो की ₹2500 करके मिलने थे वह नहीं मिला है। वह भी हेल्प डेस्क से जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि उनका पांचवा या छठ किस्त अभी तक क्यों नहीं मिला है।
और अगर आपको 1000 रुपया वाला वाला क़िस्त मिलने के बाद अब आपको क़िस्त नहीं मिल रहा है तो आप जरूरी दस्तावेज को अपने ब्लॉक में बनाये गए मैया योजना हेल्प डेस्क में सभी मांगे गए दस्तावेज को जमा कर सकते हो। और जैसे ही दस्तावेज जमका करोगे 24 घंटे के भीतर आपके समस्या का संधान हो जायेगा।
Maiya Samman Yojana Official Website | Click Here |
---|---|
FreeServiceHindi.com - Home Page | Click Here |
Post a Comment