झारखंड बिजली बिल कैसे भुगतान करें ?
आशा करता हूँ कि आप हमारी नि: शुल्क सेवाओं (FREE SERVICE) का आनंद ले रहे हैं। और जब आप अपने अधिकतर कार्य को ऑनलाइन घर बेेेठे ही कर सकते हो तो, आपके मन में ये प्रश्न जरूर आया होगा कि क्या हम झारखंड बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं ? और अगर आपका भी प्रश्न यही है तो, हाँ Jharkhand Bijli Bill का भुगतान Online किया जा सकता है
jharkhand electricity bill payment Online करने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि से आपको बिजली बिल कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होती है और न ही आपको लम्बे - लम्बे लाइनो में खड़े रहने की आवश्यकता होती है ।
और हम खड़े भी क्यों रहें लाइन में जब हम अपने स्मार्टफोन / मोबाइल का उपयोग करके एक क्लिक में अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। और इसमें समय की भी कम बर्बादी होती है।
jharkhand electricity bill payment Online करने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि से आपको बिजली बिल कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होती है और न ही आपको लम्बे - लम्बे लाइनो में खड़े रहने की आवश्यकता होती है ।
और हम खड़े भी क्यों रहें लाइन में जब हम अपने स्मार्टफोन / मोबाइल का उपयोग करके एक क्लिक में अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। और इसमें समय की भी कम बर्बादी होती है।
यह भी पढ़े - झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ?
झारखंड राज्य के बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के तरीके -
1. JBVNL Official Website के द्वारा
2. JBVNL App के द्वारा
3. Third Party App जैसे कि Paytm, PhonePe, Airtel Payment bank, Google Pay Tez से भी कर सकते हैं।
तो बिना समय बर्बाद किये आगे बढ़ते हैं और एक - एक करके जानते हैं कि कैसे हम झारखंड के बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं, चाहे वो वेबसाइट के द्वारा हो या App के द्वारा ?
सबसे पहले जानते हैं कि JBVNL के Official Website से Jharkhand Bijli Bill यानि की jbvnl बिल भुगतान कैसे कर सकते हैं।
झारखंड राज्य के बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के तरीके -
1. JBVNL Official Website के द्वारा
2. JBVNL App के द्वारा
3. Third Party App जैसे कि Paytm, PhonePe, Airtel Payment bank, Google Pay Tez से भी कर सकते हैं।
तो बिना समय बर्बाद किये आगे बढ़ते हैं और एक - एक करके जानते हैं कि कैसे हम झारखंड के बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं, चाहे वो वेबसाइट के द्वारा हो या App के द्वारा ?
सबसे पहले जानते हैं कि JBVNL के Official Website से Jharkhand Bijli Bill यानि की jbvnl बिल भुगतान कैसे कर सकते हैं।
How To Pay Jharkhand Electricity Bill Online by JBVNL Website ?
Steps-
1. सबसे पहले Jbvnl की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
Payment वाले Option पर क्लिक करने के बाद एक Dropdown मेनू खुल जाएगा। अब Online Payment पर क्लिक कर देना है।
या फिर Option 1 और 2 को बिना follow किये direct, नीचे दिए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं- http://secure.urjamitra.in/urjamitra/onlinepay/
3. अब आपको Options चुनने हैं जिसके द्वारा बिल का भुगतान करना चाहते हैं। (दिखाए गए Arrow को फॉलो करके)
अब आपके सामने Options आएंगे,
जैसे कि-
* उपभोक्ता संख्या (Consumer No.)
* बील संख्या (Bill No.)
अब आपके सामने Options आएंगे,
जैसे कि-
* उपभोक्ता संख्या (Consumer No.)
* बील संख्या (Bill No.)
(हम यहाँ पर उपभोक्ता संख्या (Consumer No.) का उपयोग कर bill payment करना समझा रहे हैं।)
4. अब उपभोक्ता संख्या (Consumer No.) दर्ज करें और जिला / प्रकार (अपने छेत्र) का चयन करें। और Submit पर क्लिक करें।
5. ऑनलाइन बिल का भुगतान करने के लिए View पर क्लिक करें।
6. अब विस्तृत पृष्ठ खुल जाएगा और पृष्ठ के निचले हिस्से में, आप Pay Online का विकल्प देख सकते हैं, उस पर क्लिक करें। और अब Pay पर क्लिक करें।
7. भुगतान मोड चुनें जिसके द्वारा आप भुगतान करना चाहते हैं। जैसे कि क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या वॉलेट ..
8. Boom !!! आपने सफलतापूर्वक अपनी बिजली / बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान JBVNL की Official Website से कर लिया है ..
You May Love This - जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर कैसे निकले ?
How To Pay Jharkhand Electricity Bill Online by Paytm | बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट Paytm से कैसे करें ?
Paytm App से Jharkhand Bijli Bill Payment करने के लिए Paytm App Download & Install कर लेना है।
Step 1. Paytm App में Login करना है, अगर Paytm Account नहीं है तो बना लेना है।
Step 2. Paytm App खुलने के बाद आपको Recharge & Pay Bill पर क्लीक करना
Step 3. Recharge & Pay Bill पर क्लीक करते ही एक Popup Window खुलेगा, जिसमें से आपको Electricity को Select करना है।
Step 4. अब State Select करने को कहा जायेगा, Jharkhand State Select करने के बाद बिजली बोर्ड को चुनने का Drop Down Menu खुलेगा, उसमें से आपको Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) को सेलेक्ट कर लेना है।
Step 5. अब District यानी कि Subdivision को Select करने को कहा जायेगा। और करते ही आपको Consumer Number Enter कर Proceed कर देना है।
Step 6. Proceed करने पर आपका बकाया बिजली बिल आपके सामने आ जायेगा , अब आपको अपने बिजली बिल का भुगतान अपने पेटम वॉलेट या अवेलेबल पेमेंट मेथड से कर देना चाहिए।
इस तरह से आप Paytm की सहायता से online Jharkhand Bijli Bill payment कर सकते हो।
Jharkhand Electricity Bill Payment Online by PhonePe | झारखंड बिजली बिल भुगतान PhonePe एप्प से कैसे करें ?
PhonePe से Jharkhand Bijli Bill payment करने के लिए PhonePe app Download & Install कर लेना है।
Step 1. अब अपने PhonePe में Login कर लेना है।
Step 2. PhonePe खुलने के बाद Home Page में से आपको Electricity को सेलेक्ट करना है।
Step 3. Electricity को Select करते ही बहुत सारे Electricity Board का List आपके सामने आ जायेगा।
Step 4. अब आपको Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) को सेलेक्ट कर लेना है।
Step 5. Consumer Number और Subdivision Code को Enter करने को कहा जायेगा।
Step 6. Details को भरने के बाद जब आप Submit पर क्लीक करोगे तो आपका Jharkhand Bijli bill आपके सामने आ जायेगा।
Step 7. अब आपको अपना बिजली बिल देख कर अपने यूपीआई लिंक्ड बैंक अकाउंट से पेमेंट कर देना है।
तो इस तरह से आप www.jbvnl.co.in online payment PhonePe की मदद से check कर पाओगे।
How To Pay Jharkhand Electricity Bill Online by Google Pay | online bijli bill payment गूगल पे द्वारा ऐसे करें।
Google Pay से Jharkhand Bijli Bill payment करने के लिए नीचे कुछ Steps हैं, जिसे follow कर आप बहुत ही आसानी से बिल पेमेंट कर सकते हो।
Step 1. सबसे पहले अपने Google Pay Account में Login कर लेना है।
Step 2. Google Pay खुलने के बाद Home Page में से आपको + New Payment को सेलेक्ट करना है।
Step 3. + New Payment को Select करने के बाद Bill Payment पर क्लीक करना है।
Step 4. अब Bill Payment में Electricity को चुन लेना है।
Step 5. Electricity को Select करते ही बहुत सारे Electricity Board का List आपके सामने आ जायेगा।
Step 6. अब आपको Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) को सेलेक्ट कर लेना है।
Step 7. और Get Started पर Click कर देना है।
Step 8. अब Consumer Number, Subdivision Code और Account नाम लिखकर Proceed कर लेना है।
Step 9. प्रोसीड करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल आ जायेगा और अब आपको अपने गूगल पाय से भुगतान कर सकते हो।
इस तरह से आप Google Pay की सहायता से बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट (online Jharkhand Bijli Bill payment ) कर सकते हो।
आप इसे भी पढ़ सकते हैं: Google पर अपनी फोटो कैसे डालें ?
Final Words:
उम्मीद करता हूँ आप समझ गए होंगे कि झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कैसे करे ( Online Bijli Bill kaise pay karein ) । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो jharkhand electricity bill payment से जुडी तो कमेंट कर जरूर बताएं।
Tags- www.jbvnl.co.in bill, www jbvnl in view bill, www jbvnl co in bill, online electricity bill payment jharkhand, online electricity bill jharkhand, jharkhand electricity bill status, jseb online payment, www.jbvnl.co.in jharkhand, jbvnl bill check,
उम्मीद करता हूँ आप समझ गए होंगे कि झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कैसे करे ( Online Bijli Bill kaise pay karein ) । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो jharkhand electricity bill payment से जुडी तो कमेंट कर जरूर बताएं।
Tags- www.jbvnl.co.in bill, www jbvnl in view bill, www jbvnl co in bill, online electricity bill payment jharkhand, online electricity bill jharkhand, jharkhand electricity bill status, jseb online payment, www.jbvnl.co.in jharkhand, jbvnl bill check,
إرسال تعليق