Online Aadhar Print के लिए Order कैसे करें ?

Hello Readers!! आज हम बात करेंगे Aadhar New feature Update के बारे में, जो की है Order Aadhar Reprint. अगर बात करें इस फीचर की तो बहुत ही अच्छी फीचर है , अच्छी इसलिए है क्यूंकि हम इसकी सहायता से अपने Aadhar Card Print के लिए Order दे सकते हैं। और खाश बात ये है की हमे Aadhar Card RePrint Order देने के लिए जरूरी नहीं है की हमारे पास Aadhar Linked Number होना चहिये।  अगर हमरे पास रजिस्टर्ड नंबर नहीं भी है तो हम अपना आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए आर्डर दे सकते हैं ।



अगर आप अपना आधार कार्ड खो दिया है या फट गया है तो ऐसे में भी ये सेवा  काफी फायदेमंद शाबित हो सकता है।

 कई बार ऐसा  होता है की अदि हम आधार कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट करना चाहते हैं तो, मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं होने के हम नहीं करा पते, और ऐसे में आधार केंद्र या कोई सेंटर जाने परे हमे ज्यादा खर्च करना पड़ता है।
आधार प्रिंट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें? Aadhar Print ke liye Order kaise karein bina Registered Number ke ?

तो अगर आप भी चाहते हो आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए आर्डर देना तो आप आसानी से कर सकते हो, अभी UIDAI ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 50 रूपये का Charge रखा हैं जिसमे GST एवं Speed Post चार्ज सम्मिलित रहेंगे। तो चलिए जानते हैं की आधार रीप्रिंट के लिए कैसे आर्डर करते हैं।

आधार प्रिंट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें? Aadhar Print ke liye Order kaise karein bina Registered Number ke ?


सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट में Visit करना है। और फिर Order Aadhar Reprint पर क्लिक कर देना है।

Click Here To Visit the Official Website of UIDAI.
आधार प्रिंट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें? Aadhar Print ke liye Order kaise karein bina Registered Number ke ?

जैसे ही Order Aadhar Reprint क्लीक करोगे नई पेज ओपन होगा जो कुछ इस तरह का दिखेगा।
आधार प्रिंट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें? Aadhar Print ke liye Order kaise karein bina Registered Number ke ?

अब आपको सारे details को Step by Step डालना है। सबसे पहले स्थान पर आपको अपना Aadhar Number या VID Number को Enter करना है।


दूसरे स्थान पर आपको Captcha Code को Enter करना है, जो कि वहाँ दिखाई देगा।

अब आपको ✅  कर देना है, If you do not have a registered mobile number, please check in the box के सामने ।

उसके बाद आपको Un-Registered Number एंटर कर देना है, और Send OTP पर क्लिक करना है। जैसे ही क्लीक करोगे आपके द्वारा डाले गए नम्बर पर एक OTP Password जाएगा एंटर कर देना है, निर्दिष्ट जगह पर।

और Terms & Conditions को Accept कर finally Submit कर देना है, अब आपके सामने Aadhar Preview पेज ओपन होगा।

आधार प्रिंट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें? Aadhar Print ke liye Order kaise karein bina Registered Number ke ?

अब आपको Make Payment पर Click कर देना है। अब आपके सामने Payment Page खुलेगा, जिसमे से आपको अपने सुविधा के अनुसार किसी भी payment method को चुन लेना है, ओर Rs.50 रुपये पाय कर देना है।

आब आपको एक स्लिप मिलेगा जिसे डाऊनलोड कर रख लेना है, भविष्य में कोई दिक्कत न हो उसके लिए।

ओर अब सिर्फ आपको प्रतीक्षा करना है, और 15 से 20 दिन के अंदर आपका आधार कार्ड आपके Registered address पर delivered हो जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए Video देखें;


Final Words:
 में आशा करता हूँ कि आप समझ गए होंगे कि कैसे हम आधार प्रिंट के लिए ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं बिना रजिस्टर्ड नम्बर के, ओर साथ ही हमने ऑनलाइन आधार प्रिंट करने का सारा प्रोसेस बताया है। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट करें। धन्यवाद!!!!

Related Post:

Post a Comment

أحدث أقدم
CLOSE ADVERTISEMENT