झारखंड खतियान रैयत नाम से खोजे - Jharbhoomi Land Record Jharkhand

खतियान झारखंड (Khatiyan Jharkhand) डाउनलोड करें, Khatiyan रैयत नाम से खोजे Jharkhand का , रैयत नाम से खोजे झारखण्ड, Jharbhoomi Jharkhand Khatiyan, Jharbhoomi खतियान, खतियान देखना है Jharkhand का, Jharbhumi

Jharbhoomi Jharkhand Khatiyan : आज हम झारखंड खतियान रैयत नाम से कैसे खोजे - Jharbhoomi Land Record Jharkhand के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप Jharkhand Khatiyan Online Download कर सकेंगे और खतियान देखना है Jharkhand का तो देख भी सकेंगे ।

अगर आप भी हिंदुस्तान के निवासी हैं तो आपको पता ही होगा कि यहाँ पर अपने जमीन के बारे में जानकारी औऱ अपने - अपने जमीन के कागजात / खतियान रखना कितना जरूरी है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप Jharkhand Land Record / jharbhoomi jharkhand की मदद से Online Khatiyan Download (खतियान झारखंड का  डाउनलोड) कर सकेंगे।

और अगर आप भी Khatiyan Online  Download करना चाह रहे हो तो बिल्कुल भी घबराने की जरुरत नही है, क्योंकि आज आप हमारी पोस्ट "Jharbhoomi Land Record Jharkhand - Online Khatiyan Download" को पढ़कर बहुत ही आसानी से Jharkhand Land Record - Jharbhoomi से अपनी Online Khatiyan Download कर सकेंगे। तो बिना समय गवाए चलिए शुरू करते हैं।

Jharbhoomi Land Record कैसे देखें या Online Khatiyan Download कैसे करें ?

जैसा कि हम सब जानते हैं कि Jharbhoomi Land Record को देखने के लिए हम "राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग" की ऑफिशियल वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं।
इस वेबसाइट पर बहुत सारे ऑप्शन्स हैं जिसकी सहायता से आप Land Record निकाल सकते हो या Download कर सकते हो। लेकिन हम आपको यहाँ पर कुछ आसान ऑप्शन्स के बारे में Step by Step बताने जा रहे हैं।

Check Jharbhoomi Land Record: 'अपना खाता देखें'

सबसे पहले बात करते हैं 'अपना खाता देखें' ऑप्शन के बारे में। इस ऑप्शन के द्वारा  Jharbhoomi Land Record देखने के लिए इन Steps को फॉलो करें:

Step 1 सबसे पहले आपको  "राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग" की ऑफिशियल वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in को विजिट करना है। वेबसाइट खुलने पे कुछ इस तरह का interface दिखने को मिलेगा।

jharbhoomi-land-record-by-khata-number

Step 2 अब आपको 'अपना खाता देखें' पर क्लिक करना है, जैसा कि ऊपर Screenshot में दिखाया गया है। अगले Screen में District Map of Jharkhand देखने को मिलेगा जिसमे से आपको अपने जिला को सेलेक्ट करना है उस पर क्लिक करके।

Step 3 जिला सेलेक्ट करने के बाद आपको उस जिले का Block Map दिखाया जाएगा फिर आपको अपने Block के नाम पर क्लिक करना है। फिर इस तरह का Screen देखने को मिलेगा।

jharbhoomi land record, khatiyan

Step 4 अब आपको हल्का और किस्म जमीन को सेलेक्ट करना है लिस्ट से। और फिर मौजा के नाम के बाएं तरफ उपलब्ध Select बटन पर क्लिक करना है। (जैसा कि ऊपर Screenshot में देख सकते हो)


Step 5 उसके बाद खोजने के विभिन्न विकल्पों में से किसी को भी चुन लेना है चाहे वो

  • मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें   
  • मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें   
  • खाता संख्या से देखें:       
  • खाताधारी के नाम से देखें
  • इनमे से किसी की भी सहायता से आप Land Record को देख सकते हो। और इसके लिए आपको 'खोजें' पर क्लिक कर देना है।

Step 6 जैसे ही आप खोजें पर क्लिक करोगे आपके सामने उस मोज़े का समस्त खातों का लिस्ट आपके सामने आ जायेगा, जो कि आप नीचे देख सकते हो।

jharbhoomi land record jharkhand

Step 7 अब आपको जिस भी रेयतधारी का 'अधिकार अभिलेख' देखना है, उसके दाहिने साइड में उपलब्ध 'देखें' बटन पर क्लिक करना होगा। जिसा की आप ऊपर Screenshot में देख सकते हो, जिसे की गोल किया गया है।

Step 8 जैसे ही आप देखें पर क्लिक करोगे आपके सामने अधिकार अभिलेख का detail खुल जायेगा, जो कुछ इस तरह का होगा।

jharbhoomi land record jharkhand

Step 9 अगर आप इस Jharbhoomi Land Record Khatiyan को Download कर Print करना चाह रहे हो तो ऊपर में दिख रहे Printer पर क्लिक करके कर लेना है। और अगर नक्सा देखना है तो प्लाट नम्बर पर क्लिक करना है।

Check Jharbhoomi Land Record: 'रजिस्टर-२ कैसे देखें' | समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें -

आइये अब बात करते हैं 'रजिस्टर-२ देखें' ऑप्शन के बारे में। इस ऑप्शन के द्वारा  Jharbhoomi Land Record देखने के लिए इन Steps को फॉलो करें:

Step 1 सबसे पहले आपको  "राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग" की ऑफिशियल वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in को विजिट करना है। वेबसाइट खुलने पे कुछ इस तरह का interface दिखने को मिलेगा।

jharbhoomi land record jharkhand

Step 2 अब आपको 'रजिस्टर-२ देखें' पर क्लिक करना है, जैसा कि ऊपर Screenshot में दिखाया गया है। अगले Screen में District Map of Jharkhand देखने को मिलेगा जिसमे से आपको अपने जिला को सेलेक्ट करना है उस पर क्लिक करके।

Step 3 जिला सेलेक्ट करने के बाद आपको उस जिले का Block Map दिखाया जाएगा फिर आपको अपने Block के नाम पर क्लिक करना है। फिर इस तरह का Screen देखने को मिलेगा।

jharbhoomi land record jharkhand

Step 4 अब आपको हल्का नाम, मोजा का नाम के साथ इनमे से किस एक को सेलेक्ट कर लेना है चाहे वो

  • भाग बर्तमान,   पृष्ट संख्या बर्तमान   
  • रैयत नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे 
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें

फिर आपको Search पर क्लिक कर देना है। ( आप चाहो तो रैयत नाम से खोजे jharkhand पर क्लिक करके भी jharbhoomi खतियान को डाउनलोड कर सकते हो। )

Step 5 Search पर क्लिक करते ही रजिस्टर -२ लिस्ट आपके सामने आ जायेगा। जो कुछ इस तरह का होगा (नीचे Screenshot में देखें)

jharbhoomi land record jharkhand

Step 6 अब आपको जिस भी रेयत का detail चाहिए उसके बगल में 'देखें' पर क्लीक कर देना है।

Step 7 जैसे ही क्लीक करोगे, आपके सामने 'पंजी-ll प्रति' खुल जायेगा, नीचे आप देख सकते हो।

jharbhoomi land record jharkhand

Step 8 जिसे आप चाहो तो Download कर Print भी कर सकते हो, और उसके लिए आपको नीचे दाहिने साइड कोने में दिख रहे प्रिंटर वाले Sign पर क्लीक करना है।


Online Khatiyan Download कैसे करें ?

Check Jharbhoomi Land Record Online Khatiyan : 'खाता एवं रजिस्टर-२ देखें'

आइये अब बात करते हैं 'खाता एवं रजिस्टर-२ देखें' ऑप्शन के बारे में। इस ऑप्शन के द्वारा  Jharbhoomi Land Record Jharkhand देखने के लिए इन Steps को फॉलो करें:

Step 1 सबसे पहले आपको  "राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग" की ऑफिशियल वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in को विजिट करना है। वेबसाइट खुलने पे कुछ इस तरह का interface दिखने को मिलेगा।

jharbhoomi land record jharkhand khatiyan

Step 2 अब आपको जिससे चेक करना है, उसे चुन लेना है जैसे 'खतियान' या 'रजिस्टर-२' उसके बाद आपको जिला, अंचल, हल्का, मोजा नम्बर को लिस्ट से सेलेक्ट करना है। इसके साथ ही खाता नम्बर और जमीन किस्म को सेलेक्ट करने के बाद खतियान (Khatiyan) पर क्लीक कर देना है, जैसा कि ऊपर Screenshot में दिखाया गया है।

Step 3 अब आपके सामने आपका Khatiyan खुल जायेगा, जो कुछ इस तरह का होगा।

jharbhoomi land record jharkhand khatiyan

Step 4 अब आप चाहो तो Jharbhoomi Land Record Jharkhand के khatiyan को Download कर प्रिंट भी कर सकते हो।

तो इस तरह से आपने Jharbhoomi Land Record Jharkhand के Khatiyan Online Download कर लिया। चलिये अब जानते हैं कि इस Land रिकॉर्ड का हम use कहाँ कर सकते हैं औऱ इसका Inportance क्या है।

Jharbhoomi Online Khatiyan का कहाँ use कर सकते हैं?

  • यह एक कंप्यूटर जनित प्रति है।   
  • यह प्रपत्र केवल प्रार्थी की जानकारी के लिए है
  • इसका उपयोग किसी भी न्यायालय में साक्ष्य के रूप में नही किया जा सकता है|
  • Authorized Copy के लिए आपको Revenue Department या तहसिल Office से लेना होगा।
  • किसी भी प्रकार की अशुद्धियों के लिए सम्बन्धित अंचलाधिकारी से संपर्क करें |

Final Words: Jharbhoomi Land Record Jharkhand

में आशा करता हूँ कि आप जान गए होंगे कि कैसे हम Jharkhand Land Record Khatiyan को Online देख सकते हैं या Download कर सकते हैं। और आपको हमारा पोस्ट "झारखंड खतियान रैयत नाम से खोजे - Jharbhoomi Land Record Jharkhand" केसा लगा यह भी जरूर बतायें।

1 تعليقات

إرسال تعليق

أحدث أقدم
CLOSE ADVERTISEMENT