Whatsapp: How To Enable Night Mode on Whatsapp ?

Whatsapp New Update Features


Whatsapp Update Download - हेलो दोस्तो आज हम बताने जा रहे हैं Whatsapp New Update Features के बारे में। जिस feature को प्राप्त करने के लिए आपको बस Whatsapp Update Download कर लेने हैं।

अब आप पूछ सकते हो कि, भाई क्या मिलेगा Whatsapp Latest Version Download करने पर, मतलब कौन सा New feature ?

Whatsapp New Update Features की बात करें तो, इस बार आपको Whatsapp में Night Mode मिलने वाला है। या कह लीजिए Dark Theme, अगर आप भी Whatsapp के इस new feature update 2020 के intzar में थे तो अब आपका intzar खत्म हुआ।

अगर आपने इस फीचर को enable कर लिया है, तो अछि बात है। और अगर नही किया है, तो घबराने की जरूरत नही है। क्योंकि हम आपको Step by step tutorial देने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप अपने Whatsapp पर dark theme night mode enable कर पाओगे।

आइये अब जानते हैं कि कैसे Whatsapp Night Mode को Enable करते हैं।

How To Enable Night Mode Dark Theme on Whatsapp ?


नीचे कुछ Simple Steps दिए गए हैं, जिसे follow कर आप बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप्प डार्क थीम इनेबल कर पाओगे।

Step 1: सबसे पहले आपको Whatsapp के Right Side Corner पर 3 डॉट पर क्लिक करना है।

Step 2: Setting पर Click करना है।

Step 3: Chat पर Click करना है।

Step 4: Theme को Select कर लेना है।

Step 5: वहाँ पर दो options दिखेंगे Light और Dark,

Step 6: अब आपको Dark को Select कर लेना है।

इस तरह से आपने Whatsapp Night Mode या Dark Theme को एक्टिवेट कर लिया है।



Whatsapp New Update की बात करे तो  इसमे आपको Fingerprint Lock मिल जाएगा। मतलब आपको Whatsapp Lock करने के लिए किसी third party app जैसे कि App Locker वगेरा की जरूरत नही पड़ेगी।


मतलब आप directly Whatsapp में Setup कर अपने व्हाट्सएप्प को Fingerprint Lock कर सकते हो। जिस से आपके Chat Privately रहेंगें। कोई भी ऐसे ही Chat को नहीं पढ़ सकेंगे।


अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब तो ठीक है कि, Whatsapp Update Download करने पर Fingerprint Lock आ जयेगा। लेकिन इसको use कैसे करना है। आनी की Whatsapp Fingerprint Lock Enable कैसे करना है ?


तो घबराने की जरूरत नही है। क्योंकि हम आपको Step by Step Tutorial बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से Whatsapp Fingerprint Lock Setup कर सकोगे।


आइये अब जानते हैं, की Whatsapp Fingerprint Lock कैसे On करते हैं अपने Whatsapp में ?


How To Enable Whatsapp Fingerprint Lock ? || Whatsapp Fingerprint Lock कैसे Enable करते हैं ?


Whatsapp Fingerprint Lock Enable करने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आपके फ़ोन में Fingerprint Sensor होना चाहिए।

अब आपको Whatsapp Update Download करने हैं। और Install कर लेना है। आप चाहो तो नीचे दिए लिंक की सहायता से भी Whatsapp Update Download कर सकते हो।

Whatsapp Update कर लेने के बाद अब आपको Whatsapp Open कर Right Side Corner पर Three Dot पर क्लिक करने हैं।

फिर Setting पर जाना है। और Account पर Click करना है। अब बहुत सारे options में से आपको Privacy को क्लिक करना है।

अब आप Privacy के अंदर सबसे लास्ट में देखेंगे Fingerprint Lock, आपको उस पर क्लिक कर देना है।

अब Unlock With Fingerprint को On करना है। ओर जैसे ही आप उसे On करोगे, आपको Fingerprint Confirm करने को कहा जयेगा।

अब आपको Fingerprint को Touch कर अपना Fingerprint डेटा देना है। और इस प्रकार से आपका Whatsapp Fingerprint Enable हो जयेगा।

Conclusion: -
में आशा करता हूँ कि आपको Whatsapp New Update Features के बारे में पता चल गया होगा। और साथ ही Whatsapp Update Download कर कैसे Whatsapp New features को Enable करते हैं, ये भी जान गया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे comment कर हमें जरूर बताएं। और Free Service Hindi . Com पर Visit करते रहें और भी जानकारी के लिए।

Post a Comment

أحدث أقدم
CLOSE ADVERTISEMENT