क्या Jio में 498 रुपये का Recharge Free होगा 31 मार्च तक ?
आप सही जगह पर आ गए हो। क्योंकि यहां पर मिलेगा सबसे सटीक और सही जानकारी। आज कल अपवाह आग की तरह फैलती है, वो भी बहुत ही जल्दी।
और Whatsapp पर भी आज कल एक message खूब viral हो रहा है। मैसेज ये वायरल हो रहा है कि Corona Virus से प्रभावित इस विसम परिस्थिति में जिओ दे रहा है, 498 रुपये वाला रिचार्ज वो भी फ्री में, ऑफर 31 मार्च तक ही वैलिड है।
जो कि बिल्कुल फेक गलत है। आप इन अपवाहों के चक्कर मे न पड़े। वरना आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि जो हेकर होते हैं, वो बस किसी भी occassion की इन्तजार में रहते हैं।
जैसे कि अब कोरोना वायरुस की मार है, तो लोग इसी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। तो अवेयर रहें सुरक्षित रहें।
Jio Recharge Free में मिलेगा क्या ?
जी नही। क्योंकि ये अफवाह है, और आप सब बचकर रहें।Viral Message में एक लिंक दिया गया है, वो क्या है ?
मैसेज में दिया गया लिंक फेक वेबसाइट की है। ओर आपलोगों को ऐसी किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी नही डालनी चाहिए।क्योंकि ऐसे वेबसाइट आपकी डेटा चोरी कर सकती है।
Fake अपवाहों से कैसे बचें ?
किसी भी Whatsapp Forward Messages पर ऐसे ही विस्वास न करें। और बिना उसकी सच्चाई जाने, दूसरे को Forward न करें।पहले उसकी सच्चाई जाने, फिर लोगों को भेजें।। इससे आप खुद के साथ साथ दूसरों को भी बचाते हो।
Jio Free Recharge वेबसाइट खोलने पर क्या मिलता है ?
कुछ नही मिलता है महाराज !! ये फेक होते हैं जिनमे आपसे आपके डेतैइल मांगे जाते हैं, जो आपकी नही देनी चाहिए। ओर दीजियेगा भी मत। क्योंकि इससे आपको हनी का सामना करना पड़ सकता है।लिंक ओपन करने पर कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा, जो बिल्कुल फेक है। आपको कुछ भी नही मिलेगा बल्कि आपके डेटा गायब जो जाएगा।
إرسال تعليق