Download Jharkhand Bazaar Mobile app
Jharkhand Bazaar Mobile app: Bazaar Mobile app का मुख्य उद्देश्य Lockdown की स्तिथि में झारखंड सरकार के द्वारा ग्राहकों को जीयो लोकेशन के आधार पर आस - पास के दूकानों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देना है। ये वेसे दुकान होंगे, जो आपके आस - पास के क्षेत्र में राशन, फल, सब्जी, दूध एवं दवाइयों का कारोबार करते हैं।
सरल शब्दों में कहें तो अब गाँव मे भी ऑनलाइन राशन की खरीद बिक्री की जा सकती है। कैसे करना है, यह जानने के लिए आगे पढ़े-
Jharkhand Bazar app कौन - कौन Use कर सकता है ? - All Details in Hindi
इस एप्प के अंतर्गत दोउपयोगकर्ता होंगें। मतलब ग्राहक (buyer) और दुकानदार(Merchant) दोनों इस एप्प का इस्तेमाल कर पाएंगे।
आइये अब जानते हैं कि ग्राहक और दुकानदार के द्वारा एप्प को कैसे इस्तेमाल किया जाएगा। सबसे पहले जानते हैं, की ग्राहक कैसे पंजीकरण करेंगे।
ग्राहक द्वारा उपयोग करने की विधि :
ग्राहक द्वारा Registration करने की विधि :- How To Register as a buyer in Jharkhand Bazaar app ?
Step 1. सबसे पहले आपको Jharkhand Bazar app को Install करना है। आप इसे डायरेक्टली Play Store से कर सकते हो।
या निचे दिए का उपयोग कर भी कर सकते हो।
Step 2. Signup पर Click करें। और Signup Type चुनें।
Step 3. Signup Type: इसमें ग्राहक (buyer) चयन करें।
Buyer Module में निबंधन के लिए निम्नांकित सूचनाओं की आवश्यकता होगी।
- ग्राहक का नाम।
- ग्राहक के पिता का नाम।
- ग्राहक का मोबाइल नम्बर।
- ग्राहक का परिचय पत्र एवं परिचय पत्र संख्या।
- ग्राहक की आयु ( आयु 15वर्ष से 54वर्ष तक ही हो सकती है।)
- ग्राहक का वर्तमान जिला एवं वार्ड
- ग्राहक का पता ( जिओ लोकेशन के आधार पर पता सेलेक्ट किया जाना है।)
Step 4. सभी details डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लीक करना है।
Step 5. सही सूचनाओं के आधार पर आपका Registration हो जाएगा एवं आपके मोबाइल नम्बर पर Password, मैसेज द्वारा प्राप्त हो जायेगा।
Step 6. अब Login करते टाइम आपको Buyer Login Type का चयन कर लेना है।
Step 7. Login होने के बाद आपके सामने सभी Registered दुकानों का लिस्ट आ जायेगा।
अब अपनी आवश्यकताओं के अनुसार दुकान का चयन कर लें। और उनसे Contact कर Order दे सकते हैं।
ग्राहक द्वारा M-PASS प्राप्त करने की विधि:
ग्राहक को M-PASS प्राप्त करने के लिए Get M-PASS पर क्लीक करना होगा। साथ ही आपको आवश्यकतानुसार और M-PASS के उपलब्धता के अनुसार time स्लॉट का चयन करना होगा।
फिर आपके मोबाइल में M-PASS उपलब्ध हो जायेगा। आपका M-PASS चयन किये गए Time Slot पर ही उपलब्ध हो पायेगा।
दिन के किसी भी उपलब्ध time slot का चयन किया जा सकता है।
दुकानदारों द्वारा उपयोग करने की विधि :
दुकानदार द्वारा Registration करने की विधि :- How To Register as a Merchant in Jharkhand Bazaar app ?
Step 1. Signup पर Click करें। और Signup Type चुनें।
Step 2. Signup Type: इसमें दुकानदार (Merchant) चयन करें।
Merchant Module में निबंधन के लिए निम्नांकित सूचनाओं की आवश्यकता होगी।
1. दुकान का नाम
2. दुकान का लाइसेंस नम्बर
3. दुकानदार का Mobile नंबर
4. दुकानदार द्वारा निम्नलिखित Categories का चयन किया जाना है।
Grocery2. दुकान का लाइसेंस नम्बर
3. दुकानदार का Mobile नंबर
4. दुकानदार द्वारा निम्नलिखित Categories का चयन किया जाना है।
Medicines
Fruits
Vegetables
Milk
दुकानदार एक या अधिक Category का भी चयन कर सकते हैं।
5. दुकान का वर्तमान जिला एवं वार्ड
6. दुकान का खुलने एवं बन्द होने का समय
7. दुकान का पता (जिओ लोकेशम के आधार पर पता अंकित किया जाना है।)
Step 3. सम्पूर्ण विवरण दिए जाने के बाद Submit Button पर क्लीक करना है।
Step 4. सभी भरे सूचनाओं के आधार पर आपका Registration Sucessful हो जाएगा। और Password SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।
Step 5. Login करते वक़्त Merchant Login Type आपको चुन लेना है।
Step 6. Login Type चुनने के बाद Mobile Number और Password डालकर Login कर लेना है। (Message द्वारा आये Password का इस्तेमाल करें)
Step 7. Merchant Login के पश्चात निम्नलिखित कार्य किये जा सकते हैं।
* अगर दुकानदार Home Delivery की सुविधा दे सकता है तो Delivery Staff के लिए M-Pass निर्गत किया जा सकता है।
* Registration के दौरान अगर कोई गलती हुई हो तो उसमें सुधार किया जा सकता है।
नियम व शर्तें: Terms & Conditions
कुल दो Delivery Staff की इंट्री की जा सकती है।
M-Pass की वैधता प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कि है।
प्रतिदिन के लिए अलग से M-Pass निर्गत होगा।
M-Pass प्रतिदिन निर्धारित समयावधि के पश्चात स्वतः अमान्य हो जाएगा।
Pass का दुरुपयोग करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
यह ऐप्प Hotspot Zone / Containment Zone में कार्य नही करेगा।
Final Words:
में आशा करता हूँ कि आपको Jharkhand Bazar app से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी जैसे कि Jharkhand Bazar app को कौन कौन use कर सकता है, Jharkhand Bazar app में ग्राहक Registration कैसे करें, Jharkhand Bazar app में दुकानदार Registration कैसे करें।
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comment कर जरूर बताएं। अपने दोस्तों एवं रिस्तेदारों के साथ जरूर Share करें।.
Jharkhand Bazar app Download Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.encoders.saharashop
Tags- Jharkhand Bazar app, Jharkhand Bazar app download link, Jharkhand Bazar app details in hindi, Jharkhand Bazar app registration process for buyer and merchant,
Digital Seva Kendra
ردحذفDigital Seva Kendra
ردحذفإرسال تعليق