Google Pay Kya hai || All details of Google Pay in Hindi
Google Pay : नमस्कार आपका स्वागत है FreeServiceHindi.com में। आज हम Google Pay के बारे में बात करेंगे जिसमे आप जानेंगे कि Google Pay क्या है, Google Pay से क्या - क्या कर सकते हैं, Google Pay कैसे Download Install कैसे करें, Google Pay में account कैसे बनायें, साथ ही Google Pay Customer Care Number के बारे में बताने जा रहे हैं।
अगर आप भी Google Pay Helpline Number के बारे में Search कर रहे थे तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।
आज कल Internet और Technology की दुनिया ने सब कुछ आसान कर दिया है ना ? जिस काम को करने के लिए हमें घण्टों लाइन में खड़े रहना होता था, आज हम उसे चुटकियों में घर बैठे Online कर सकते हैं। चाहे Online Bijli bill payment हो या Online Train Ticket की booking, लगभग सारी चीजें ऑनलाइन कर सकते हैं।
आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ सकते, जिसमें हमने बताया था कि Google Pay ( Tez ) से Movie Ticket Booking कैसे करते हैं। और साथ ही आप जानेंगे कि Google Pay Customer Support से कैसे बात करेंगे। और Google Pay Customer Care No क्या है? तो चलिए बिना समय गवाए सुरु करते हैं और जानते हैं ।
Google Pay (Tez app) क्या है ? Google Pay in Hindi.
Google Pay एक UPI based app है। UPI यानी कि Unified Payment Interface. इसे upi full form भी कह सकते हो। Google Pay UPI App की सहयोग से direct अपने bank से दूसरे के bank account में पैसे transfer कर सकते हो।
Google Pay से क्या - क्या कर सकते हैं ?
Google Pay UPI App की सहायता से आप बहुत सारे काम मिनटों में ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हो। जैसे कि bill payment, ticket booking, money transfer, और भी बहुत सारे काम। जो google pay app download कर चेक कर सकते हो।
Google Pay कैसे Download Install कैसे करें ?
Google Pay apk download करने से अच्छा Google Pay app free download Play Store से कर सकते हो।
Google Pay app download करने के लिए ये Steps हैं।
1. सबसे पहले Google Play Store पर जाएं।
2. Search करें Google Pay
3. Install पर क्लीक करें।
4. इस तरह Google Pay install हो जाएगा।
Google Pay में account कैसे बनायें ?
Google Pay account बनाने के लिए आपका Mobile Number Bank Account से Linked होना चाहिए। क्योंकि Google Pay UPI based app है, जो कि direct आपके बैंक एकाउंट से लिंक होकर काम करता है। और सारे Transaction Bank balance से होते हैं।
यदि आपका Mobile Number Bank Account से Linked है, इस Simple Steps को follow कर Google Pay में account बना सकते हैं।
1. Google Pay app install कर open करें।
2. अपना Mobile Number डालें और OTP डालकर Proceed करें। फिर Email-id select करें।
3. इस तरह आपका Google Pay account बन जायेगा।
4. अब अपने bank account को लिंक कर लेना है।
इस तरह से आपका Google Pay account Sucessfully create हो जाएगा।
Google Pay Customer Care Number क्या है ? या Google Pay Customer Care से कैसे Contact करें ?
Google Pay Customer Care से Contact करने के तरीके निम्नलिखित है।
1. Google Pay Customer Care Toll-free Number India के द्वारा:
आप Customer Care Helpline Number पर Call कर अपने Problem को Solve कर सकते हो। गूगल पेय का हेल्पलाइन नम्बर इस प्रकार है,
Google Pay (Tez) Toll-Free Helpline Number : 1800 419 0157
2. Google Pay Customer Care Chat Support के द्वारा:
Google Pay app में उपलब्ध Chat Support Option के द्वारा आप Google Pay Customer Care से Help पा सकते हो।
3. Google Pay app से Call me back Request करके:
Google Pay app में उपलब्ध Call me back Service के द्वारा आप अपनी Google Pay से जुडी समस्या का समाधान कर सकते हो।
4. Google Pay Customer Support Team को Email Send करके:
ये सुविधा भी Google Pay app में उपलब्ध है, आप वहाँ से email send कर help पा सकते हो।
Final Words :
में आशा करता हूँ कि आपको Google Pay app से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी। जैसे कि Google Pay (tez) app क्या है, Google Pay से क्या - क्या कर सकते हैं, Google Pay कैसे Download Install कैसे करें, Google Pay में account कैसे बनायें, google pay se paise kaise kamaye, और Google Pay Customer Care Number क्या है?
अगर अभी बहु आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment कर जरूर बताएं।
Tags: Google Pay kya hai, google pay in hindi, google pay se paise kaise kamaye,
إرسال تعليق