Bank of India Balance Check : आज आप Bank of India ka Kalance Kaise Check Kare यह सीखेंगे। वैसे तो ज्यादातर लोगो को ये पता होता है की ऑफलाइन या online bank balance check कैसे करते है ?
फिर भी बहुत सरे रीडर्स के मेल और मेसेजेस आ रहे थे की bank of india Balance Check karne ke liye Number बताओ। तो मेने सोचा क्यों न इसे अपने रीडर्स के साथ शेयर किया जाये।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है -
Bank of India ka Balance Kaise Check Kare | How to Check Bank of India BOI Account Balance ?
वैसे तो BOI bank balance check करने के बहुत सरे तरीके है लेकिन आप यहाँ पर बहुत और सटीक तरीके में जानेंगे। जैसे की -
- Missed Call के द्वारा।
- SMS के द्वारा।
- UPI एप्प के द्वारा।
- ATM Card के द्वारा नजदीकी ATM में जाकर।
- नेट बैंकिंग के द्वारा।
- मोबाइल बैंकिंग एप्प के द्वारा।
- बैंक से पासबुक प्रिंट कराकर।
अब आप पूछ सकते हो की ये सब तो ठीक है ये तो सबको पता है, लेकिन करना कैसे है ? ये बताओ बस - तो चलिए बताते हैं एक एक करके की आप BOI Account Balance चेक कैसे कर सकते हो ?
Missed Call के द्वारा BOI Balance Check कैसे करें - Balance Check karne ke liye Number
मिस्ड कॉल के द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करने के सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर आपके कहते से लिंक होना चहिये।
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक कहते से लिंक है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कर सकते हो।
बैंक ऑफ़ इंडिया मिस कॉल बैलेंस चेक करने का नंबर (Bank of india ka balance check karne ka number) : 09015135135
सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करना कॉल करने कॉल खुद ही काट जायेगा।
और आपके नंबर पर आपके बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट का बैलेंस मैसेज के रूप में प्राप्त हो जायेगा।
SMS के द्वारा BOI Balance Check कैसे करें ?
SMS के द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक वाले रजिस्टर्ड नंबर से एक मैसेज करना होता है , मैसेज करने के बाद आपको आपका बैंक बैलेंस प्राप्त हो जायेगा।
मैसेज का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार होगा।
"BAL XXXX" लिखकर इस नंबर "9810558585" पर भेज देना है।
जिसमे XXXX की जगह पर एसएमएस पस्सकदे को लिखना होगा , जिसे आप बैंक से प्राप्त कलर सकते हो।
UPI एप्प के द्वारा Bank Of India ka Balance kaise Check kare?
यूपीआई एप्प के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास ये जरूरी चीजे होना चाहिए जैसे की -
बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड , बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , एक स्मार्टफोन , और कोई भी ूपीआई एप्प ।
अगर ये सब आपके पास है तो आप बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस यूपीआई एप्प के द्वारा कर सकते हो। और चेक करने ये कुछ स्टेप्स है जिसे आपको फॉलो करने होंगे -
ूपीआई एप्प तो आप कोई भी उसे कर सकते हो जैसे की phonepe , गूगल पे , या कोई दूसरा भी।
सबसे पहले एप्प इनस्टॉल करना है , फिर बैंक रजिस्टर्ड नंबर और कोई भी ईमेल ईद डालकर रजिस्टर हो जाना है।
अब लिस्ट में अवेलेबल बैंक में आपको अपने बंक को चुन लेना है। और वेरीफाई करा देना है , वेरीफाई करने के लिए एटीएम कार्ड का लास्ट ६ अंक और एक्सपायरी डालना होता है।
और फिर यूपीआई पिन सेटअप कर लेना है , तो इस प्रकार आपका यूपीआई सेटअप हो जायेगा। अब आप अपना बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस को अपने यूपीआई पिन डालकर चेक कर सकते हो।
ATM Card के द्वारा BOI Balance Check कैसे करें ?
एटीएम कार्ड से पैसे निकलने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम में जाना होता है , नजदीकी एटीएम किसी भी बैंक का हो आप अपना बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कर सकते हो।
ये तो सिंपल आपको पता ही होगा की बस एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालना होता है और फिर एटीएम पिन डालने के बाद चेक बॅलन्स वाली ऑप्शन को चुनना होता है फिर आपका अकाउंट बैलेंस आपके सामने एटीएम मशीन में आ जायेगा। और एक पर्ची भी प्रिंट होकर निकल जायेगा।
नेट बैंकिंग के द्वारा BOI Balance Check कैसे करें ?
नेट बैंकिंग से भी आप बोई बैलेंस चेक कर सकते हो, बीएस इसके लिए आपके boi net banking होना चाहिए , अगर आपके पास नहीं है तो आप हमारी पिछली पोस्ट को पढ़कर ऑनलाइन बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए आवेदन कर सकते हो।
मोबाइल बैंकिंग एप्प के द्वारा Bank Of India ka Balance Check कैसे करें ?
मोब्लिन बैंकिंग एप्प की सहायता से भी आप बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कर सकते हो। इसके लिए भी आपके पास मोबाइल बैंकिंग की आवश्यकता होगी जिसे आप अपना ब्रांच में जाकर चालू करा सकते हो। और फिर शुरू हो जाने के बड्ड आप अपने बैलेंस बहुत ही आसानी से कर सकते हो।
बैंक से पासबुक प्रिंट कराकर BOI Balance Check करें ?
बैंक ऑफ़ इंडिया में अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपना ब्रांच विजिट कर पासबुक प्रिंट कराकर भी अपने बैलेंस की जाँच कर सकते हो। आपको कोई भी पैसे देने की आव्सय्कता नहीं होती है।
final Words: Bank of India ka Kalance Kaise Check Kare
में आशा करता हूँ की आप इस पोस्ट "(7 तरिके) Bank of India ka Balance Kaise Check Kare ? Balance Check karne ke liye Number" को पढ़कर जान गए होंगे की एप बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कैसे कर सकते है और किन किन तरीकों से कर सकते है ?
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट कर हमे जरूर बताएं। और अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी (online bank balance check) अपना बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कर सके।
إرسال تعليق