कोर्ट ने बाटला हाउस एनकाउंटर में दोसी आरिज को फाँसी की सजा सुनाई।
Batla House Encounter in Hindi : बाटला हाउस एनकाउंटर में आरोपी Ariz Khan को फांसी की सजा सुनाई गयी। कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ़ रेयर केस कहा। इंस्पेक्टर Mohan Chand Sharma की हत्या के आरोप में Ariz Khan को फाँसी की सजा सुनाई गयी है।
Image Source - Twitter |
2008 में हुए Batla House Encounter Case मामले में साकेत कोर्ट , दिल्ली ने Ariz Khan को फांसी की सजा के साथ ही 11 लाख का जुरमाना भी लगाया। कुछ दिन पूर्व ही Ariz Khan को कोर्ट ने दोसी करार दिया था और 15 मार्च को सजा सुनाने की बात कहि गयी थी।
Delhi court's verdict on #BatlaHouseEncounter today thoroughly exposes the terrorist sympathisers and doubters lobby in the country.
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 15, 2021
Now #SoniaGandhi , @MamataOfficial , @ArvindKejriwal who raised questions on the integrity of our police forces must apologise to the nation. pic.twitter.com/jUjTBTBVgv
Ariz Khan इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा हुवा था। और 2008 में हुए batla house encounter case में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चाँद शर्मा की हत्या कर दी थी। और एनकाउंटर के दौरान आरिज़ खान घटना स्थल से भाग गया था। और तभी से भगोड़ा घोसित कर दिया गया था। खान को 14 फरवरी 2018 को पकड़ा गया और तब से उसपर मुकदमा चल रहा था।
यही है batla house encounter case.
إرسال تعليق