Jharkhand DigiSATH Quiz Answers for Today, विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन साप्ताहिक क्विज उत्तर
Jharkhand DigiSATH Quiz Answers for Class 7 : हर बार की तरह इस बार भी हमारी टीम ने Digi-SATH के इस 46 वें सप्ताह के साप्ताहिक क्विज का उत्तर देने का प्रयास किया है।
Jharkhand DigiSATH Quiz के question की बात करें तो सभी प्रश्न उन विषयवस्तुओं पर आधारित हैं जो इस सप्ताह व्हाट्सएप पर सोमवार से शुक्रवार तक सभी विद्यार्थियों के साथ साझा किए गए हैं।
अगर आपने अभी तक jharkhand digisath whatsapp group ज्वाइन नहीं किया तो जरूर ज्वाइन कर लें, अपने शिक्षक से संपर्क करके ।
Class 7 के सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए क्विज़ के लिंक्स में से किसी एक लिंक को खोलकर सभी सवालों का उत्तर स्वयं (बिना किसी मदद के) देने का प्रयास करें। Jharkhand DigiSATH week 47 quiz answer बहुत ही ाआसानी से हल किया जा सकता है फिर भी कोई परेशानी होती है तो हम इस पोस्ट पर सभी प्रश्नो के उत्तर देने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से अच्छी स्कोर कर पाओगे।
तो चलिए बिना समय बर्बाद किये शुरू करते है और बताते है jharkhand digisath quiz answer class 7 को।
Jharkhand DigiSATH Class 7 Quiz Answers for Today (03.04.2021)
7वीं कक्षा के Jharkhand DigiSATH quiz questions & answers इस प्रकार हैं :
(updated on 03rd April 2021.)
(updated on 27th March 2021.)
Q1. बीज' कविता के अनुसार कवि ने बीज का प्रकाश कहाँ बताया है ? *
उसके अंदर
सूरज में
हवा में
उसके बाहर
Correct answer
उसके अंदर
Q 2. आया बदलाव' शीर्षक पाठ की लेखिका ने बेसिक एडवेंचर कोर्स का 'ए' ग्रेड सर्टिफिकेट कहाँ से प्राप्त किया ? *
जमशेदपुर
उत्तरकाशी
कश्मीर
जम्मू
Correct answer
उत्तरकाशी
Q 3. According to the poem 'The Village Blacksmith', our fortune is compared to _______________. *
a heavy sledge.
the flaming forge.
a blowing bellow.
a metal in fire.
Correct answer
a metal in fire.
Q 4, In which year was the Tibetan-Chinese peace agreement was signed? *
1951
1950
1935
1959
Correct answer
1951
Q 5. त्रिभुज के सर्वांगसम होने के लिए कौन-सा शर्त नहीं होता- *
भुजा-भुजा-भुजा
कोण-कोण-कोण
भुजा–कोण–भुजा
कोण-भुजा-कोण
Correct answer
कोण-कोण-कोण
Q 6. एक वृत्त जिसकी त्रिज्या 14 cm है। इसे काट कर एक आयत के रूप में सजाया गया है जैसा कि नीचे आकृति में दिखाया गया है। आयत की लंबाई की माप होगी- *
44 cm
22 cm
88 cm
11 cm
Correct answer
44 cm
Q 7. सूर्य से पृथ्वी तक ऊष्मा किस विधि के द्वारा पहुँचती है ? *
चालन
संवहन
विकिरण
इनमें से सभी
Correct answer
विकिरण
Q 8. प्रकाश का चमकदार पृष्ठ से टकराकर वापस होना क्या कहलाता है ? *
अपवर्तन
परावर्तन
आपतन
इनमें से सभी
Correct answer
परावर्तन
Q 9. महसागरीय जल में मुख्यतः कितने प्रकार की गतियाँ होती है ? *
दो
एक
तीन
चार
Correct answeR
तीन
Q 10. डमकच गीत किस अवसर पर गाया जाता है ? *
टुसू
विवाह और त्योहार पर
करमा
बच्चे के जन्म पर
Correct answer
विवाह और त्योहार पर
Conclusion about Jharkhand DigiSATH Class 7 Quiz Answers :
में आशा करता हूँ की इस लेख ("Jharkhand DigiSATH Class 7 Quiz Answers, Saturday (03.04.2021)") को पढ़कर आपने Jharkhand DigiSATH quiz class 7 answer कर दिया होगा। अगर आपका कोयो सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट कर जरूर बताएं।
और हाँ क्विज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुछ छात्रों को विभाग द्वारा मान्यता दी जाएगी। आशा है कि आप सभी क्विज़ प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगे और इससे लाभान्वित होंगे । धन्यवाद् 😊
إرسال تعليق