Jharkhand DigiSATH All Classes Quiz Answers| विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन साप्ताहिक क्विज
Digi-SATH के इस 47 वें सप्ताह में पूर्व की तरह विद्यार्थियों के लिए साप्ताहिक क्विज (DigiSath Weekly Quiz Answers) के प्रश्न कक्षावार दिए जा रहे हैं, जिसके आधार पर विद्यार्थी अपने अधिगम का स्व-मूल्यांकन कर पायेंगे।
क्विज के प्रश्न उन विषयवस्तुओं पर आधारित हैं जो इस सप्ताह व्हाट्सएप पर सोमवार से शुक्रवार तक साझा किए गए हैं। सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए क्विज़ के लिंक्स में से अपनी कक्षा का लिंक खोलकर सभी सवालों का उत्तर स्वयं (बिना किसी मदद के) देने का प्रयास करेंगे। इससे यह जानकारी मिलेगी कि इस सप्ताह के विषयवस्तुओं को विद्यार्थी भली-भांति समझ गए हैं या नही। क्विज़ के उपरान्त जिन सवालों के उत्तर विद्यार्थी नहीं दे पाते हैं, उनके संबंध में वे शिक्षक/अभिभावक से अवश्य चर्चा करेंगे और सम्बंधित विषयवस्तु आधारित शंकाओं का समाधान कर अपनी समझ बेहतर बनाएंगे।
कक्षा 3 से 8 तक की सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्विज के तीन लिंक दिए जा रहे हैं। यदि किसी कारणवश पहला लिंक खुलने में कठिनाई हो रही हो तो विद्यार्थी दूसरे या तीसरे लिंक द्वारा क्विज में भाग ले सकते हैं।
कक्षा 3 - Jharkhand DigiSATH Class 3 Quiz Answers
Updated On 27.03.2021 (Saturday)
Q 1. खूब मजे हैं मौसम के' कविता के अनुसार पतझड़ से कैसा राग सुना जा सकता है ? *
0/1
खड़-खड़ का
गड़-गड़ का
चम-चम का
टर्र-टर्र का
Correct answer
खड़-खड़ का
Q 2, मेरा पत्र' पाठ में अंतरा ने 'नंदन कानन' में कौन -सा कार्य नहीं किया ? *
0/1
खूब खेली
झूला झूली
खाना खायी
गाना गाई
Correct answer
गाना गाई
Q 3. The colour of grass is _____________. *
0/1
red
green
purple
great
Correct answer
green
Q 4. Which festival is celebrated after the end of Ramzan? *
0/1
Guruparv
Holi
Christmas
Eid
Correct answer
Eid
Q 5. Choose the incorrect statement accordingg to the chaptere 'Veer Budhu Bhagat'? *
0/1
Budhu Bhagat was born in Siligaon village.
As a child Budhu Bhagat was very active.
Budhu Bhagat led the 'Kol Revolt'.
Budhu Bhagat lead his men and fought with axes and arrows only.
Correct answer
As a child Budhu Bhagat was very active.
Q 6. 90 को 9 से गुणा करने पर गुणनफल होगा- *
1/1
81
180
810
801
Correct answer
810
Q 7. 9 को 3 से गुणा करने पर 27 प्राप्त होता है तो 27 को किससे भाग देने पर 3 प्राप्त होगा? *
0/1
3
9
27
81
Correct answer
9
Q 8. 5 रुपए में 50 पैसे के कितने सिक्के होंगे ? *
1/1
8
9
10
12
Correct answer
10
Q 9. किस पौधे को कम पानी की जरूरत होती है ? *
0/1
गुलाब
कैक्टस
नींबू
गेंदा
Correct answer
कैक्टस
Q 10. कौन-कौन से वाहन के पहियों की संख्या दो होती है ? *
0/1
रिक्शा
बस
कार
साइकिल
Correct answer
साइकिल.
--------------------------------------
Q. 1 टोपीवाला टोपियाँ कहाँ से लाता था?
शहर से
गाँव से
खुद बनाकर
इनमें से कोई नहीं।
Q 2. मन करता है' कविता के अनुसार क्या-क्या बनने का मन करता है?
सूरज
बाबा
चिड़िया
इनमें से सभी
Q 3. Choose a rhyming word for 'guide'.
eyes
wide
advice
great
Q 4. Who is here in the given picture?
Captionless Image
a cobbler
a tailor
a farmer
a potter
Q 5. Choose the name of an indoor game.
cricket
football
chess
volley ball
Q 6. 739 का विस्तारित रूप है-
7+3+9
9+3+7
900+30+7
700+30+9
Q 7. एक रेलवे स्टेशन पर रविवार को 158 टिकटें, सोमवार को 162 टिकटें और मंगलवार को 174 टिकटें बेची गईं। इन तीन दिनों में कुल कितनी टिकटें बेचीं गईं?
384
394
494
593
Q 8. एक पौधे पर 5 फूल खिले हैं। इस तरह के 7 पौधों पर कुल कितने फूल खिले हैं?
53 फूल
35 फूल
12 फूल
30 फूल
Q 9. चावल ,दाल आदि को पकाने के लिए कौन सा बर्तन उपयोग किया जाता है ?
छकनी
कड़ाही
भगौना
गिलास
Q 10. कपड़ों से बने घर को क्या कहते हैं ?
इग्लू
तम्बू
झोपड़ी
कच्चा घर
कक्षा 4 - Jharkhand DigiSATH Class 4 Quiz Answers
Updated On 27.03.2021 (Saturday)
--------------------------------------
Quiz Link 1 | https://forms.gle/oKLP4q34iSNqxvtA9
Quiz Link 2 | https://forms.gle/friaM33UhFJ1SREN8
Quiz Link 3 | https://forms.gle/Vgp3NX2taGLKqFQs6
Q 1. बादल कैसे लगते हैं ?
पेड़ों जैसे
भेड़ों जैसे
चलते घोड़े जैसे
इन सभी जैसे
Correct answer
इन सभी जैसे
Q 2. स्वतंत्रता की ओर' पाठ के अनुसार गाँधी जी की बकरी का नाम क्या था?
धनी
बिन्नी
बिंदा
दांडी
Correct answer
बिन्नी
Q 3. Choose the correct option for the question asked. What is your father's name?
I read in class four.
My mother's name is Mrs. Sunita.
My name is Mohan.
My father's name is Mr. Mohan.
Correct answer
My father's name is Mr. Mohan.
Q 4. Choose a set of words not related to technology.
hard working
T.V serials
computer games
electronic goods
Correct answer
hard working
Q 5. Which among the given words is not a question word?
who
which
when
white
Correct answer
white
Q 5. रामलाल के पास 16 किलोग्राम 500 ग्राम आम हैं। इनमें से वह 9 किलोग्राम 750 ग्राम आम बेच देता है। बताइये उसके पास अब कितना आम बचा?
26 किलोग्राम 250 ग्राम
7 किलोग्राम 250 ग्राम
6 किलोग्राम 750 ग्राम
7 किलोग्राम 750 ग्राम
Correct answer
6 किलोग्राम 750 ग्राम
Q 6. रीना 1m 55cm कूदती है। संगीता इससे 90cm अधिक कूदती है। बताइये संगीता कुल कितनी दूरी कूदती है? सबसे सही (मानक)विकल्प चुनिए?
1m 145cm
2m 45cm
2m 55cm
सभी सही है।
Correct answer
2m 45cm
Q 7. 42 पतंग का 2/7 भाग कितना होगा?
28 पतंग
21 पतंग
14 पतंग
12 पतंग
Correct answer
12 पतंग
Q 8. गंदा पानी पीने से कौन - सी बीमारी हो सकती है ?
मलेरिया
डायरिया
एनीमिया
कोविड
Correct answer
डायरिया
Q 9. किन -किन अवसरों पर बहुत से लोग मिलकर खाना खाते हैं ?
लंगर
विवाह
मध्याह्न -भोजन
इनमें से सभी
कक्षा 5 - Jharkhand DigiSATH Class 5 Quiz Answers
Updated On 27.03.2021 (Saturday)
--------------------------------------
Quiz Link 1 | https://forms.gle/dfBFJ66qLhCuL1eR7
Quiz Link 2 | https://forms.gle/uguUDQmA2AZww1Ta7
Quiz Link 3 | https://forms.gle/cTnUuGe9rdcNyVvv9
Q 1. "मैं तुम्हारे पिताजी का सारा कर्ज माफ़ कर दूँगा"- यहाँ कर्ज का क्या अर्थ है?
मकान
सोना-चांदी
उधार
नकद
Correct answer
उधार
Q 2. काबुलीवाले का नाम क्या था?
रामदयाल
रहमत
भोला
इनमें से कोई नहीं
Correct answer
रहमत
Q 3. Choose the sentence which is false according to the chapter 'The Bamboo Princess'.
The old parents lived a long life after.
The 'Bamboo Princess' had come from the sun.
The Princess said good bye to her old parents.
Five princes sent proposal asking to marry her.
Correct answer
The 'Bamboo Princess' had come from the sun.
Q 4. What is the name of the punctuation mark given in the picture?
comma
question mark
exclamation mark
full stop
Correct answer
exclamation mark
Q 5. 26th January is celebrated as the _______________________ in India.
Constitution Day
Flag Day
Independence Day
Republic Day
Correct answer
Republic Day
Q 6. 18 के अपवर्त्य के लिए कौन-सा विकल्प सही है-
जो 18 के पहाड़े में आता है,
जो 18 के पहाड़े में नहीं होता है।
जिसका इकाई का अंक 8 हो,
सभी
Correct answer
जो 18 के पहाड़े में आता है,
Q 7. 2/5 के समतुल्य भिन्न क्या होगा जिसका हर 45 हो?
9/45
18/45
45/18
45/9
Correct answer
18/45
Q 8. इनमें से कौन-सा विकल्प सही नहीं है |
समान अंश वाला भिन्न जिसका हर सबसे बड़ा होता है वह भिन्न सबसे बड़ा होता है।
समान अंश वाला भिन्न जिसका हर सबसे बड़ा होता है वह भिन्न सबसे छोटा होता है।
समान हर वाला भिन्न जिसका अंश सबसे बड़ा होता है वह भिन्न सबसे बड़ा होता है।
b और c सही है .
Correct answer
समान अंश वाला भिन्न जिसका हर सबसे बड़ा होता है वह भिन्न सबसे बड़ा होता है।
Q 9. बीजों के अंकुरण के लिए आवश्यक कारक हैं -
हवा
पानी
मिट्टी
इनमें से सभी
Correct answer
इनमें से सभी
Q 10. वज्रपात से बचने के लिए घरों एवं विद्यालयों में कौन सा यंत्र लगाया जाता है ?
प्रदूषण - रोधक यंत्र
तड़ित -चालक यंत्र
अग्निशामक -यंत्र
वायुरोधक -यंत्र
Correct answer
तड़ित -चालक यंत्र
कक्षा 6 - Jharkhand DigiSATH Class 6 Quiz Answer
Updated On 27.03.2021 (Saturday)
Jharkhand DigiSATH Class 6 Quiz Answers for Today 27.03.2021
--------------------------------------
Quiz Link 1 | https://forms.gle/UPPgrvchLNMhnSQ38
Quiz Link 2 | https://forms.gle/QEZN5rbtJMGYbrQs8
Quiz Link 3 | https://forms.gle/zmHm8jSp8ydb3Ez59
Q 1. आओ लिख लें नई कहानी'- वाक्य में विशेषण शब्द कौन सा है?
आओ
लिख
नई
कहानी
Correct answer
नई
Q 2. सुषिर वाद्य नहीं है -
बाँसुरी
मुरली
मांदर
शहनाई
Correct answer
मांदर
Q 3. Fill in the blank with correct 'adverb'. I want to sit __________.
alone
under
here
above
Correct answer
here
Q 4. There is ____________ milk left in the glass.
many
few
the
some
Correct answer
some
Q 5. नीचे दिए त्रिभुज में कौन–सा समबाहु त्रिभुज है-
I
II
III
तीनों
Correct answer
III
Q 6. एक तार से 7cm, 9cm और 12 cm भुजावाला एक त्रिभुज बनाया गया है। इसको एक वर्ग में बदलने पर वर्ग की एक भुजा की लंबाई कितनी होगी-
6 cm
7 cm
8 cm
9 cm
Correct answer
7 cm
Q 7. श्वसन तथा वाष्पोत्सर्जन की प्रक्रिया पौधे के किस भाग में संपन्न होती है ?
जड़
पत्ती
तना
फूल
Correct answer
पत्ती
Q 8. अग्रलिखित विधिओं में से मेल नहीं खानेवाला विधि कौन सा है ?
वाष्पीकरण
निस्तारण
गुब्बारा फूलाना
हस्त -चयन
Correct answer
गुब्बारा फूलाना
Q 9. हमारे देश के अनेकों गाँव में विभिन्न पंथ एवं संप्रदाय के पालन करने वाले लोग एक साथ निवास करते है । यह किस विविधता को दर्शाता है ?
परिधान की विविधता
खान-पान की विविधता
धार्मिक विविधता
आर्थिक विविधता
Correct answer
धार्मिक विविधता
Q 10. हड़प्पा कालीन लोथल बंदरगाह आज के किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
केरल
महाराष्ट्र
पंजाब
गुजरात
गुजरात
कक्षा 7 - Jharkhand DigiSATH Class 7 Quiz Answers
Updated On 27.03.2021 (Saturday)
--------------------------------------
Quiz Link 1 | https://forms.gle/kfxC3VsdWEX1bAay7
Quiz Link 2 | https://forms.gle/GCz98NEHmosQPEzW6
Quiz Link 3 | https://forms.gle/e98RUPfUcqJJx7Z77
Q 1. पोठी' कहानी के अनुसार बुधन का आदर्श था?
मंगल
सोमा काका
बाबा
कोई नहीं
Correct answer
मंगल
Q 2. कलम या कि तलवार' कविता में 'अक्षर' की तुलना किससे की गई है?
कलम
तलवार
चिंगारी
शोले
Correct answer
चिंगारी
Q 3. Who asked this line and to whom? 'Where is your father'?
Mumtaz asked Akhil.
Akhil asked Mumtaz.
Akhil's mother asked Akhil.
Akhil's mother asked Mumtaz.
Correct answer
Akhil asked Mumtaz.
Q 4. Choose the correct meaning of the word 'startled'.
started
tired
surprised
pushed
Correct answer
surprised
Q 5. 200 बच्चों में से 95% बच्चे निरोग (स्वस्थ्) हैं। कितने बच्चे निरोग नहीं है? सबसे सही विकल्प चुनिये-
95%
10%
10
5
Correct answer
10
Q 6. चित्र में AD, OB और EC रेखाखण्ड हों तो कौन-सा कोण का युग्म (जोड़ा) संपूरक कोण दर्शाता है-
A
B
C
D
Correct answer
D
Q 7. लोहे में क्या -क्या मिलाकर इस्पात बनाया जाता है जिसमें जंग नहीं लगती है ?
कार्बन
क्रोमियम
निकेल
इनमें से सभी
Correct answer
इनमें से सभी
Q 8. लेंसों का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
चश्मों में
दूरबीनों में
सूक्ष्मदर्शी में
इनमें से सभी
Correct answer
इनमें से सभी
Q 9. झारखंड की प्रमुख प्राकृतिक आपदा निम्नलिखित में से कौन है ?
सूखा
सुनामी
बाढ़
हिमपात
Correct answer
सूखा
Q 10. चतरा जिले के इटखोरी नामक स्थान से प्राप्त शिलालेख किस शासक का था ?
महेंद्रपाल
राजेन्द्र प्रथम
राजराज प्रथम
हरिचंद्र
Correct answer
महेंद्रपाल
कक्षा 8 - Jharkhand DigiSATH Class 8 Quiz Answers
Updated On 27.03.2021 (Saturday)
--------------------------------------
Quiz Link 1 | https://forms.gle/9C6nbgjBx8jnJ22C9
Quiz Link 2 | https://forms.gle/hwC1AGvm7zKC5d2x8
Quiz Link 3 | https://forms.gle/w6XzECQg9PK6JWMo8
Q 1. पथ की पहचान' कविता का सन्देश है?
जीवन पथ से विचलित हुए बिना आगे बढ़ना
जीवन पथ पर बढ़ने से पहले सचेत होकर राह चुनना
हमें सपने अवश्य देखने चाहिए
सभी विकल्प सही हैं
Correct answer
सभी विकल्प सही हैं
Q 2. अशोक का शस्त्र-त्याग' पाठ के अनुसार अशोक ने एकांकी के अंत में किस धर्म की शरण ली?
जैन धर्म
बौद्ध धर्म
हिन्दू धर्म
कोई धर्म नहीं
Correct answer
बौद्ध धर्म
Q 3. According to the poem 'Stopping By Woods On A Snowy Evening', what does the horse shake?
bell
leg
body
tail
Correct answer
bell
Q 4. Choose a synonym for the word 'gallant'.
gigantic
courteous
courageous
heavy
Correct answer
courageous
Q 5. x – 3 और 12 + 2x का योगफल होगा-
12x - x
12x - 5x
3x + 9
3x + 15
Correct answer
3x + 9
Q 6.
10
2
6
8
Correct answer
10
Q 7. किस ग्रंथि के द्वारा स्रावित हार्मोन शारीरिक वृद्धि के साथ -साथ अन्य ग्रंथियों द्वारा स्रावित हार्मोनों को भी नियंत्रण करता है ?
थायराइड ग्रंथि
एड्रीनल ग्रंथि
पीयुष ग्रंथि
अग्न्याशय ग्रंथि
Correct answer
पीयुष ग्रंथि
Q 8. इनमें से कौन वस्तुओं को दृश्यमान बनाता है ?
जल
प्रकाश
वायु
इनमें से सभी
Correct answer
प्रकाश
Q 9. सतत विकास की अवधारणा किस सम्मेलन में दिया गया था ?
रियो
टोक्यो
पेरिस
मोंट्रियल
Correct answer
रियो
Q 10. 18 वीं शताब्दी के भारत में बुनाई का प्रमुख केंद्र नहीं था ?
सूरत
ढाका
तंजौर
शिमला
Correct answer
शिमला
में आशा करता हूँ की आपको Jharkhand DigiSATH Quiz Answers मिल गया होगा। ागर्त आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर जरूर बताएं।
क्विज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुछ छात्रों को विभाग द्वारा मान्यता दी जाएगी। आशा है कि आप सभी क्विज़ प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगे और इससे लाभान्वित होंगे । धन्यवाद् 😊
إرسال تعليق