Neeraj Chopra Biography in Hindi, Wiki, Age, Affairs, Caste, Net Worth & Many More..
Neeraj Chopra Biography in Hindi : जेवलिन थ्रो आनी की भाला फेंक में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले सबसे पहले भारतीय नीरज चोपड़ा है।
ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं नीरज चोपड़ा भाला फेंकने में जबरदस्त एक्सपर्ट है और इसी का प्रदर्शन करते हुए पहले ही थ्रो में फाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया था।
ओलंपिक में भाला फेंकने का 3 ट्रायल दिया जाता है उस में से सबसे बेस्ट वाले को कंसीडर किया जाता है लेकिन नीरज चोपड़ा ने पहले ही ट्राय में में 86.65 मीटर दूर तक जैवलिन थ्रो किया और फिर अगला प्रयास नहीं करने का निर्णय लिया और इस तरह से उन्होंने पहले ही प्रयास में ओलंपिक फाइनल में सिर्फ अपनी जगह ही नही बनाई बल्कि आज फाइनल जित कर भारत के लिए Neeraj Chopra ने Gold Medal भी ले आये।
इसके पहले भी नीरज चोपड़ा भारत के लिए मेडल्स लाते रहे हैं
साल 2016 में अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता जिसमें अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 86.48 मीटर तक जेवलिन फेंका था।
साल 2016 के साउथ एशियन गेम्स में भी नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था।
आज इस पोस्ट में नीरज चोपड़ा बायोग्राफी इन हिंदी में (Neeraj Chopra Biography in Hindi) या कह लीजिए नीरज चोपड़ा के जीवन परिचय के बारे में जानेंगे। इस आर्टिकल को पढ़कर आप जानेंगे कि कौन है नीरज चोपड़ा (Who is Neeraj Chopra ), नीरज चोपड़ा उम्र ( Neeraj Chopra Age), नीरज चोपड़ा जाती ( Neeraj Chopra Caste), नीरज चोपड़ा जन्म स्थान ( Neeraj Chopra Birth Place), नीरज चोपड़ा पिता का नाम ( Neeraj Chopra Father's Name), और भी बहुत कुछ। ..
Neeraj Chopra Wiki, Age, Affairs, Biography & More..
Name (नाम ) - नीरज चोपड़ा
Father's Name (पिता का नाम) - सतीश कुमार
Religion ( धर्म ) - हिंदू
Height (लम्बाई) - ५' १० "
Birth Place (जन्म स्थान) - खंडवा, हरियाणा, भारत
Sport - भाला फेंक ( Javelin Throw Competition )
Event - Javelin Throw
Coach - उवे होन
Caste - हिन्दू
Marital Status - अविवाहित (UNmarried)
Hometown - हरियाणा (Hariyana)
Country - भारत (India)
Nationality - भारतीय (Indian)
Frequently Asked Questions about Neeraj Chopra
कौन है नीरज चोपड़ा ? | Who is Neeraj Chopra ?
नीरज चोपड़ा भारतीय जेवलिन थ्रो आने की भाला फेंक खिलाडी है
नीरज चोपड़ा की उम्र क्या है ? | Neeraj Chopra's Age ?
नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुवा था नीरज चोपड़ा की उम्र 24 वर्ष है
नीरज चोपड़ा की जाति क्या है ? | Neeraj Chopra's Caste ?
नीरज चोपड़ा जाती हिन्दू रोर मराठा
नीरज चोपड़ा का जन्म स्थान कहाँ है ? | Neeraj Chopra's Birth Place ?
नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा के पानीपत जिले के खंडवा नामक स्थान में हुआ था।
नीरज चोपड़ा के पिता का नाम क्या है ? | Neeraj Chopra's Father's Name ?
नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है।
All the best
ردحذفإرسال تعليق