PM Kisan installment stopped by state on request of district status कैसे ठीक करें ?

PM Kisan Payment Stopped Problem: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का पैसा/क़िस्त अगर आपको भी नहीं मिल पा रहा है, और स्टेटस चेक करने पर installment payment stopped by state on request of district दिख रहा है ?


तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस लेख में हमने इस समस्या का समाधान कैसे करना है उसके बारे में जानकारी दी है। तो बिना समय गवाए चल शुरू करते हैं और जानते हैं की पेमेंट स्टॉपड बाइ स्टेट के समस्या को कैसे ठीक करना है।

PM Kisan installment stopped by state on request of district status कैसे ठीक करें ?


PM Kisan installment stopped by state on request of district status कैसे ठीक करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में आ रहे समस्या "1st installment payment stopped by state on request of district" को ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान के ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर आ जाना है।


वेबसाइट खुलने के पश्चात आपको Update Mobile Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही क्लीक करोगे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला ऑप्शन रहेगा Search by Mobile Number और दूसरा ऑप्शन मिलेगा Search by Aadhar Number तो आपको सर्च बाय आधार नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।


जैसे ही सेलेक्ट करोगे आपसे आधार नंबर डालने को कहा जाएगा उसके पश्चात कैप्चा कोड कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।क्लिक करते ही आपका आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड कर दिया जाएगा जैसे ही ओटीपी डालोगे आपका पीएम किसान रजिस्ट्रेशन करते समय जो भी डाटा डाला गया था वह आपके सामने आ जाएगा।


अब आपको कोई दूसरा नंबर डालकर अपडेट कर लेना है और अगर कोई दूसरा नंबर उपलब्ध नहीं है तो जो नम्बर आपका पहले से pmkisan पोर्टल पर है, उसी नंबर को डालकर अपडेट पर क्लिक कर देना है। जैसे ही क्लीक करोगे अगर नया नंबर रहेगा तो ओटीपी वेरीफाई करने के पश्चात अपडेट हो जाएगा और यदि नंबर वही है  जो रजिस्टर्ड है तो लिखेगा की mobile number already registered on pmkisan portal.


आपको बस इतना ही करना था, अगर अपडेट हो जाये तो ठीक ओर ना भी हो तो कोई परेशानी नही है, क्योंकि हमें उतना ही प्रोसेस करना था कि सिर्फ आधार ओटीपी वेरीफाई करके अपना डेटा देख लें ताकि PM Kisan पोर्टल को लगे कि यह व्यक्ति अभी उपलब्ध है। और इतना करने पर ही आपका 2nd Installment Payment Process हो जाएगा।


यह तरीका पूरा tested and applied है, हमने कर के देखा है उसके बाद ही यहाँ शेयर कर रहा हूँ। अगर आपको अभी भी समझ नहीं आया है, की PM Kisan Problem Status '1st installment payment stopped by state on request of district' को कैसे ठीक करना है तो कमेंट कर के पूछ सकते हो। आपको जल्द ही रिप्लाई किया जाएगा। और ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे व्हाटसअप ग्रुप से जुड़ सकते हो।

Post a Comment

أحدث أقدم
CLOSE ADVERTISEMENT